15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी की होगी परीक्षा

फतुल्लाह : बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरु हो रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम उतरेगी तो यह विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी की परीक्षा होगी. आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बीच में महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कोहली को पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनाया गया. बांग्लादेश […]

फतुल्लाह : बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरु हो रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम उतरेगी तो यह विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी की परीक्षा होगी. आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बीच में महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कोहली को पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनाया गया. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच धौनी के बगैर नये दौर की शुरुआत होगा जिसमें टीम के सदस्यों की औसत आयु 26 बरस है.

कोहली और बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकर रहीम कल साहेब उस्मान अली स्टेडियम पर उतरेंगे तो पुरानी यादें ताजा हो जायेंगी. भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने भी 15 साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ ही एक टेस्ट के जरिये पूर्णकालिक कप्तानी का आगाज किया था. वह मैच ढाका के बंगबंधु स्टेडियम में खेला गया था. फर्क सिर्फ इतना है कि कोहली का यह बतौर कप्तान तीसरा टेस्ट होगा जबकि गांगुली ने उस मैच के जरिये कप्तानी में पदार्पण किया था. कोहली अपने चमकीले कैरियर के नये अध्याय का सूत्रपात करेंगे. यह उनकी कप्तानी की भी परीक्षा होगी. उन्हें तय करना होगा कि भारत छह बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों और एक विशेषज्ञ विकेटकीपर के साथ उतरेगा या एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारा जायेगा.

कागजों पर यह मुकाबला बेमेल है चूंकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सात में से छह टेस्ट जीते हैं जबकि चटगांव में 2007 में एक टेस्ट बारिश के कारण ड्रा रहा था. उसके बाद से हालांकि बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और विश्व कप में इंग्लैंड को हराकर अंतिम आठ में पहुंचे थे. इसके बाद पाकिस्तान को वनडे श्रृंखला में 3 . 0 से हराया और एक टेस्ट ड्रा खेला. इससे आम तौर पर उसे कमतर आंकने वाली विरोधी टीमों के लिये भी खतरे की घंटी बज गई है. भारत के खिलाफ मुकाबला और भी दिलचस्प होगा क्योंकि बांग्लादेशी क्रिकेटप्रेमी विश्व कप क्वार्टर फाइनल में विवादित ‘नोबाल’ को भूले नहीं है और उनका मानना है कि उसी की वजह से वे आगे नहीं बढ सके.

तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन की अगुवाई वाले बांग्लादेशी गेंदबाजों के लिये चुनौती आसान नहीं होगी. उनका सामना दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम से है. कोहली ने खुद आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में चार शतक समेत 692 रन बनाये थे. केएल राहुल के नहीं खेलने से शिखर धवन को फायदा होगा जो अंतिम एकादश में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर रहना पडा था. विश्व कप और आईपीएल में हालांकि उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया. सिडनी में शतक जमाने वाले राहुल डेंगू से उबर रहे हैं जिससे धवन को टीम में जगह पुख्ता करने का मौका मिला है.

विरोधी टीम के पास ना तो जेम्स एंडरसन या स्टुअर्ट ब्राड जैसा स्विंग गेंदबाज है और ना ही मिशेल जानसन या मिशेल स्टार्क जैसा रफ्तार का सौदागर है लिहाजा धवन के लिये फार्म में लौटना आसान होगा. इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुरली विजय पारी का आगाज करके उम्दा प्रदर्शन करना चाहेंगे. वहीं पिछले एक साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणो अपना टेस्ट औसत बेहतर करने के प्रयास में होंगे. भारत यदि छह बल्लेबाजों के साथ उतरता है तो चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा दोनों खेल सकते हैं लेकिन आक्रामक कोहली चार गेंदबाजों को उतारने की धोनी की रणनीति ही अपनाये, यह जरुरी नहीं.

रिधिमान साहा के लिये यह टेस्ट विकेटकीपर की जगह अपने लिये सुरक्षित करने का सुनहरा मौका है. पिछले पांच साल से धोनी के टीम में होने से उन्हें मौका नहीं मिला था. गेंदबाजी में सभी की नजरें हरभजन सिंह पर होगी जो दो साल बाद टीम में लौटे हैं. आर अश्विन के साथ मिलकर वह फिरकी का जादू बिखेरने की तैयारी में होंगे. तेज गेंदबाजी की कमान ईशांत शर्मा संभालेंगे जिनका साथ देने के लिये भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और वरुण आरोन होंगे. बांग्लादेश के लिये रुबेल हुसैन की वापसी अच्छी खबर है लेकिन शहादत हुसैन घुटने के आपरेशन के कारण नहीं खेल सकेंगे. रन बनाने का जिम्मा तामिम इकबाल , मुशफिकर रहीम और शाकिब अल हसन पर होगा.

टीमें :

भारत

विराट कोहली (कप्तान ), मुरली विजय, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणो, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिधिमान साहा, हरभजन सिंह, आर अश्विन, वरुण आरोन, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार.

बांग्लादेश

मुशफिकर रहीम (कप्तान), तामिम इकबाल, अबुल हसन, इमरुल कायेस, जुबैर हुसैन, लिट्टन दास, मोहम्मद शाहिद, मोमिनुल हक, नासिर हुसैन, रुबेल हुसैन, शाकिब अल हसन, स्वागत होम, सौम्य सरकार, तैजुल इस्लाम, महमूदुल्लाह.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel