कई राज्यों में मैगी पर बैन लगाये जाने के बाद आज टीम इंडिया के डायट चार्ट से भी उसे हटा दिया गया है. इससे मैगी को एक बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने गयी टीम इंडिया के डायट चार्ट से मैगी को हटा दिया गया है.
डायट चार्ट पर बैन लगाये जाने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी मैगी का सेवन नहीं कर पायेंगे. टीम इंडिया के खिलाड़ी जिस होटल में रुके हैं उस होटल के कर्मचारियों को इसके बारे में जानकारी दे दी गयी है. हालांकि दूसरे नुडल्स के सेवन पर रोक नहीं लगाया गया है. गौरतलब हो कि बांग्लादेश सरकार ने मैगी को क्लिन चिट दे दी है.
क्लिन चिट मिल जाने के बाद बांग्लादेश में मैगी के सेवन पर रोक हटा दिया गया है. ज्ञात हो कि मैगी में तय मात्रा से अधिक सीसा पाये जाने के बाद से भारत के कई राज्यों ने उसकी बिक्री पर रोक लगा दिया है. अब भी मैगी की टेस्ट की जा रही है.