नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने आक्रामक रवैये को जस का तस रखते हुए अपनेजज्बात पर काबू करके बतौर कप्तान खुद को निखारना चाहते हैं.
मैदान पर आक्रामकता के लिए कोहली की कई बार आलोचना होती है. उन्हें कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी से सीखने की भी सलाह दी जाती है.
कोहली ने द क्रिकेट मंथली से कहा ,ह्यह्य विरोधी टीम को आपको भांपने का मौका नहीं देना चाहिए. मैं यह समझता हूं. अच्छा कप्तान वही है जो अपने जज्बात जाहिर नहीं होने दे. यह बहुत अहम है और मैं इस पर मेहनत करुंगा.
