– मंत्री सीपी सिंह ने गरिमा का प्रश्न बताते हुए सरकार से पूरे मामले की समीक्षा करने को कहा था
रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आवंटित प्लॉट को राज्य सरकार नियमित कर सकती है. धौनी को यह भूखंड कट प्लॉट के रूप में आवंटित किया गया था. इस पर आवास बोर्ड को नोटिस दिया गया था. 15 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया था.
इसी मामले को लेकर आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने सरकार से पूरे मामले की समीक्षा करने को कहा था. मंत्री ने लिखा था कि धौनी को नोटिस दिये जाने से राज्य की गरिमा को नुकसान हुआ है. इसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी भी राज्य की है. राज्य के पास राज्य की गरिमा की रक्षा करने का प्रावधान भी है.
धौनी को कट प्लॉट के नाम पर पूरे प्लॉट के आवंटन को आवास बोर्ड ने गलत माना था. बोर्ड का कहना था कि धौनी को सरकार ने पूर्व में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक प्लॉट दिया था. इसके पीछे के खाली प्लॉट को आवंटित करने का आग्रह धौनी ने किया था. तत्कालीन आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक ने इसे कट प्लॉट बताते हुए धौनी को दे दिया था.