19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : बारिश की भेंट चढा मैच, आरसीबी प्लेऑफ में

बेंगलुरु : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये बारिश आज यहां वरदान और अभिशाप दोनों बनकर आयी क्योंकि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच रद्द होने से वह आईपीएल आठ के प्लेऑफ में पहुंच गया लेकिन उसकी नंबर दो पर रहकर सीधे क्वालीफायर एक में पहुंचने की उम्मीदों को इससे करारा झटका लगा. डेयरडेविल्स ने दक्षिण अफ्रीकी […]

बेंगलुरु : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये बारिश आज यहां वरदान और अभिशाप दोनों बनकर आयी क्योंकि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच रद्द होने से वह आईपीएल आठ के प्लेऑफ में पहुंच गया लेकिन उसकी नंबर दो पर रहकर सीधे क्वालीफायर एक में पहुंचने की उम्मीदों को इससे करारा झटका लगा.

डेयरडेविल्स ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों क्विंटन डि काक (69) और कप्तान जेपी डुमिनी (नाबाद 67) के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 187 रन का विशाल स्कोर खडा किया. इसके जवाब में आरसीबी ने जब 1.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के दो रन बनाये थे तभी बारिश आ गयी और फिर आगे का खेल नहीं हो पाया.

बीच में बारिश थमने के कारण सात बजे खेल शुरु करने की घोषणा की गयी लेकिन फिर से मूसलाधार बारिश आ गयी और आखिर में अंपायरों ने सात बजकर 40 मिनट पर मैच रद्द करने की घोषणा कर दी. इससे आरसीबी को एक अंक मिला जिससे उसके अंकों की संख्या 16 हो गयी और वह प्लेआफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गयी.

आरसीबी के अलावा राजस्थान रायल्स के भी 16 अंक हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के बीच हैदराबाद में चल रहे मैच की विजेता टीम के भी 16 अंक रहेंगे. इन दोनों टीमों में जो जीत दर्ज करेगी वह लीग चरण में अधिक जीत दर्ज करने के कारण दूसरा स्थान हासिल करेगी. सनराइजर्स और मुंबई का मैच रद्द होने की दशा में ही आरसीबी को दूसरा स्थान मिल पाएगा.

बारिश से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में डि काक और डुमिनी की बल्लेबाजी का अच्छा नजारा देखने को मिला. डि काक ने 39 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेलने के अलावा श्रेयष अय्यर (20) के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी भी की. डुमिनी ने अंत में 43 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाए.

आरसीबी की ओर से युजवेंद्र चाहल ने 26 जबकि हर्षल पटेल ने 30 रन देकर दो दो विकेट चटकाए.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे डेयरडेविल्स को डि काक और अय्यर ने अच्छी शुरुआत दिलाई. डि काक ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए हर्षल पर दो चौके और बाद में अगले ओवर में अशोक डिंडा पर भी दो चौके मारे। अय्यर ने भी डिंडा पर चौका और मिशेल स्टार्क पर छक्का जडा. दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर 54 रन तक पहुंचाया.

अय्यर हालांकि अगले ओवर में हर्षल की बाहर जाती गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर सीधे क्रिस गेल के हाथों में खेल गए. डि काक ने नौवें ओवर में डेविड वाइसी को निशाना बनाते हुए उन पर एक छक्का और दो चौकों के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 11वें ओवर में डिंडा पर एक चौके और दो छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में चाहल की गेंद को हवा में लहराकर विराट कोहली को कैच दे बैठे.

कप्तान डुमिनी ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए चाहल पर लगातार दो छक्के जडे. युवराज सिंह (11) ने भी इसी ओवर में छक्का जडा लेकिन अगली गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में बाउंड्री पर स्टार्क को कैच दे बैठे.हर्षल ने केदार जाधव (00) को आउट करके दिल्ली को चौथा झटका दिया जबकि एंजेलो मैथ्यूज (01) दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुए.

डुमिनी ने स्टार्क की गेंद पर एक रन के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अगले ओवर में हर्षल पर लगातार दो चौके मारे जबकि सौरव तिवारी (नाबाद 13) ने भी इस तेज गेंदबाज पर छक्का जडा. डुमिनी और तिवारी ने अंत में 4.4 ओवर में 46 रन की अटूट साझेदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें