16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईपीएल में बने रहने के लिए कल मुंबई इंडियंस का कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग में प्ले ऑफ की जंग शुरू हो गयी है, प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए कल कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. मुंबई के सामने चुनौती यह है कि उसे यह मैच हर हार में जीतना होगा, तभी वह प्लेऑफ की दौड़ में कायम रह […]

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग में प्ले ऑफ की जंग शुरू हो गयी है, प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए कल कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. मुंबई के सामने चुनौती यह है कि उसे यह मैच हर हार में जीतना होगा, तभी वह प्लेऑफ की दौड़ में कायम रह पायेगा. लगातार पांच जीत के बाद मुंबई को आरसीबी ने रविवार को हराया था. केकेआर के खिलाफ मुंबई का जीत हार का रिकार्ड 10 . 5 का है हालांकि इस सत्र में आठ अप्रैल को पहले मुकाबले में केकेआर ने उसे हराया था.

मुंबई की टीम पिछले मैच में एबी डिविलियर्स से मिले जख्मों पर मरहम लगाने के बाद इस मैच मंे उतरेगी. बेंगलूर के डिविलियर्स ने पिछले मैच में उसके खिलाफ 59 गेंद में 133 रन बनाये थे.अपने घरेलू मैदान वानखेडे स्टेडियम पर कल आखिरी मैच खेल रही मुंबई के 12 अंक है. उसे इसके बाद 17 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है लिहाजा उसके पास कोताही बरतने की गुंजाइश नहीं है.

इस मैच में हारने के बाद भी मुंबई पूरी तरह से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं होगा लेकिन फिर उसे किस्मत पर भी निर्भर रहना होगा. दूसरी ओर लगातार तीन मैच जीत चुकी केकेआर अगर जीतती है तो चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर फिर नंबर वन पर काबिज हो जायेगी. इसके साथ ही इस सत्र में मुंबई के खिलाफ उसका जीत का रिकार्ड शत प्रतिशत हो जायेगा.

मुंबई के गेंदबाजों की डिविलियर्स और आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने जमकर धुनाई की थी. जसप्रीत बुमरा और हार्दिक पंड्या दोनों ने 50 से अधिक रन दिये. इन दोनों में से एक को बाहर रखा जा सकता है. मुंबई ने अभी तक कर्नाटक के अनुभवी तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन को नहीं उतारा है. बेंगलूर के खिलाफ मुंबई के लिए सिर्फ लसिथ मलिंगा अच्छी गेंदबाजी कर सके थे.
मुंबई को उम्मीद होगी कि स्पिनर हरभजन सिंह और जगदीशा सुचित भी लय हासिल करें जो बेंगलूर के खिलाफ महंगे साबित हुए थे. बल्लेबाजी में लैंडल सिमंस लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बेंगलूर के खिलाफ उन्होंने 68 रन बनाये थे. वहीं कीरोन पोलार्ड ने भी 49 रन की पारी खेली थी.
दूसरी ओर नाइट राइडर्स को पता है कि मुंबई को हराकर वे ना सिर्फ प्लेऑफ में प्रवेश कर लेंगे बल्कि शीर्ष दो में रहने की संभावना भी प्रबल होगी. सनराइजर्स, दिल्ली और पंजाब को हराकर गौतम गंभीर की टीम ने समय पर शीर्ष फार्म हासिल किया है.
केकेआर के पास गंभीर ( 11 मैचों में 288 रन ), राबिन उथप्पा ( 325 रन ) और मनीष पांडे ( 203 ) जैसे बल्लेबाजों के अलावा युसूफ पठान और आंद्रे रसेल जैसे हरफनमौला हैं. गेंदबाजी में उमेश यादव नौ विकेट ले चुके हैं जबकि रसेल ने भी 11 विकेट चटकाये हैं. वेस्टइंडीज के सुनील नारायण और आस्ट्रेलिया के ब्राड हाग किफायती साबित हुए हैं.
टीमें : कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर : कप्तान :, राबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, रियान टेन डोइशे, शाकिब अल हसन, युसूफ पठान, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, मोर्नी मोर्कल, पैट्रिक कमिंस, पीयूष चावला, सुनील नारायण, योहान बोथा, अजहर महमूद, उमेश यादव, वीरप्रताप सिंह, जेम्स नीशाम, ब्राड हाग, आदित्य गढवाल, सुमित नरवाल, के सी करियप्पा, वैभव रावल और शेल्डन जैकसन.
मुंबई इंडियंस :
रोहित शर्मा( कप्तान ), अंबाती रायुडू, अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमरा, मर्चेट डि लांगे, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लैंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैकक्लीनागन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखरे, नितिश राणा, सिद्धेश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीशा सुचित, उन्मुक्त चंद, बेन हिलफेनहास, कोलिन मुनरो और आर विनय कुमार.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel