13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं अभी भी आक्रामक बल्लेबाजी करने में समर्थ हूं : युसूफ पठान

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग -8 मेंइस बात संयमित खेल का प्रदर्शन कर रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के आक्रामक बल्लेबाज युसूफ पठान ने कहा है कि वह अभी भी आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैंलेकिन टीम के हित में वे अपनी शैली बदलकर खेल रहे हैं. अब तक 11 मैचों में 216 रन बना चुके […]

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग -8 मेंइस बात संयमित खेल का प्रदर्शन कर रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के आक्रामक बल्लेबाज युसूफ पठान ने कहा है कि वह अभी भी आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैंलेकिन टीम के हित में वे अपनी शैली बदलकर खेल रहे हैं. अब तक 11 मैचों में 216 रन बना चुके युसूफ ने इस सत्र में कई मौकों पर केकेआर के लिए सहयोगी भूमिका निभा चुके हैं. पिछले साल टीम की खिताबी जीत में वह मुख्य बल्लेबाज की भूमिका में थे लेकिन युसूफ ह्यटीम मैनह्ण की भूमिका में खुश हैं.
युसूफ ने कहा , मैं जान बूझकर क्रीज पर टिककर खेल रहा हूं. मैं अभी भी गेंद को पीट सकता हूं लेकिन अब मैं समझदारी से खेलने की कोशिश कर रहा हूं. मैं एक दो रन लेकर पारी को आगे बढ़ा रहा हूं ताकि टीम की जीत में योगदान दे सकूं. उन्होंने कहा , मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि जीत में राह में ज्यादा बाधाएं ना आये. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जिस तरीके से मैं आउट हुआ, उससे दुखी था.

यदि मैं टिका रहता तो हम और अच्छी तरह से जीतते. मैं जरूरत पड़ने पर आक्रामक खेलूंगा लेकिन हालात के मुताबिक अपनी शैली में बदलाव भी करूंगा. उन्होंने कहा कि इस बदले हुए अवतार में आने का फैसला उनका अपना था. उन्होंने कहा , शैली बदलने का फैसला मेरा अपना था. टीम को भी लगा कि मुझे अपने स्वाभाविक खेल को बदले बिना नयी शैली अपनानी चाहिए. मुझे लगा कि आक्रामक खेलकर आउट होने की बजाय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी के सहायक की भूमिका निभानी चाहिए. युसूफ ने कहा , मेरी इस रणनीति का फायदा मिल रहा है.

टी20 क्रिकेट में हर रन, हर गेंद मायने रखती है. टीम को मैच में लौटाने के लिए साझेदारियां महत्वपूर्ण है. इस सत्र में आंद्रे रसेल 197 – 93 की औसत से तीन अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं. युसूफ ने कहा , मुझे खुशी है कि आंद्रे वह भूमिका निभा रहा है जो कभी मैं निभाता था. इस बार मुझ पर कम दबाव है. यह अच्छी बात है कि ऐसी खिलाड़ी है जिस पर संकट के समय टीम और मैं निर्भर कर सकते हैं. युसूफ ने कहा , मैंने टीम के लिए हमेशा अच्छा खेलने की कोशिश की है और यही वजह है कि लोगों को मुझ पर भरोसा है. इस सत्र में अभी तक मैं बड़ी पारी नहीं खेल सका लेकिन छोटा मोटा योगदान दिया है. उम्मीद है कि जरूरत के समय बड़ी पारी खेलूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें