19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL-8 : आत्मविश्वास से भरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कल भिड़ेगी दिल्ली डेयरडेविल्स से

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग के कल के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच खेलेगी. कल रात टूर्नामेंट में छठी हार के बाद डेयरडेविल्स पर टूर्नामेंट से जल्द बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. युवराज सिंह और एंजेलो मैथ्यूज ने टीम को अब तक […]

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग के कल के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच खेलेगी. कल रात टूर्नामेंट में छठी हार के बाद डेयरडेविल्स पर टूर्नामेंट से जल्द बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. युवराज सिंह और एंजेलो मैथ्यूज ने टीम को अब तक निराश किया है जबकि जहीर खान चोट के कारण शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाये. आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर चल रही दिल्ली को प्ले ऑफ में जगह बनाने की मामूली उम्मीद को जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे सभी चार मैच जीतने होंगे.

दूसरी तरफ केकेआर की टीम 10 मैचों में 11 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम को दिल्ली के बाद 10 मई को किंग्स इलेवन पंजाब से भी घरेलू मैदान पर भिड़ना है और टीम घरेलू मैच जीतकर प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने की संभावना बेहतर करना चाहेगी.
केकेआर ने दिल्ली में हुए मुकाबले में गंभीर के अर्धशतक की मदद से डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराया था और टीम इस प्रदर्शन को कल दोहराना चाहेगी.केकेआर की ओर से स्टार खिलाड़ियों के अलावा युवाओं ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हाग ने सुनील नारायण की गैरमौजूदगी की अच्छी तरह भरपाई की. नारायण पर बीसीसीआई ने ऑफ स्पिन गेंद फेंकने पर प्रतिबंध लगाया है.

हाग ने चार मैचों में आठ विकेट चटकाने के अलावा 6 . 21 की इकोनोमी रेट से रन दिये हैं. गंभीर और रोबिन उथप्पा की सलामी जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्य क्रम में मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है.दूसरी तरफ पिछले साल अंतिम स्थान पर रहे दिल्ली के प्रदर्शन के उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

कल के मैच में दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों के बीच मुकाबला होगा. दिल्ली के पास इमरान ताहिर और अमित मिश्रा जैसे स्पिनर हैं जो ईडन गार्डंस की धीमी विकेट पर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.युवराज सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक के साथ फार्ममेंवापसी की लेकिन टीम मैच हार गई. कप्तान जेपी डुमिनी और श्रेय अय्यर अच्छी फार्म में चल रहे हैं और उन्हें हाग और पीयूष चावला की बलखाती गेंदों का डटकर सामना करना होगा.

दोनों टीमों के बीच आपसी मुकाबलों की बात करें तो केकेआर ने 14 मैचों में से आठ में जीत दर्ज की है. पिछले साल दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रात आठ बजे से खेला जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel