19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईपीएल -8 : दिल्ली डेयरडेविल्स कल भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स से

मुंबई : आईपीएल के वर्तमान सत्र में अस्थिर प्रदर्शन के बाद वापसी करने में सफल रही दिल्ली डेयरडेविल्स कल यहां के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.दिल्ली ने कल घरेलू मैदान पर तेज गेंदबाज जहीर खान और नाथन कोल्टर नाइल के दमदार प्रदर्शन के […]

मुंबई : आईपीएल के वर्तमान सत्र में अस्थिर प्रदर्शन के बाद वापसी करने में सफल रही दिल्ली डेयरडेविल्स कल यहां के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.दिल्ली ने कल घरेलू मैदान पर तेज गेंदबाज जहीर खान और नाथन कोल्टर नाइल के दमदार प्रदर्शन के सहारे किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

दूसरी ओर राजस्थान अपने आखिरी पांच मैचों +बारिश की वजह से रद्द हुए दो मैचों समेत: में तीन बार हार का सामना कर चुकी है. कल उसे यहां के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स ने आठ रन से हराया था.

दिल्ली इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान है. उसने 23 अप्रैल को फिरोजशाह कोटला में मुंबई इंडियन्स को हराया था जिसके बाद से उसकी किस्मत पलट सी गयी है. उसने आठ मैचों में चार में जीत दर्ज की है.

29 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों नौ विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद कल टीम ने दमदार वापसी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को हराया. टीम के खिलाड़ी अब अच्छी लय में दिख रहे हैं जिससे दिल्ली के राजस्थान से हार का बदला चुकता करने की उम्मीद है. राजस्थान ने दिल्ली को 12 अप्रैल को तीन विकेट से हराया था.

दूसरी तरफ राजस्थान 21 अप्रैल को अहमदाबाद में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों सुपर ओवर में मिली हार के बाद से लय में नहीं दिख रही है. इस मैच में मिली हार से पहले उसने पांच मैचों में जीत दर्ज की थी.

इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ उसके लगातार दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ गए.टीम अब दोबारा अपनी लय वापस करना चाहेगी और अपने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, कप्तान शेन वाटसन और स्टीव स्मिथ पर निर्भर करेगी.तीनों ही कल मुंबई के खिलाफ मैच में नाकाम रहे थे. हालांकि कल के मैच में युवा खिलाड़ी संजू सैमसन की 76 रनों की दमदार पारी से टीम को एक नयी उम्मीद दिखी है लेकिन देखना होगा कि सैमसन अपनी यह लय बरकरार रख पाते हैं या नहीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel