10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज अपने होमग्राउंड पर केकेआर देगा चेन्नई सुपर किंग्स को गंभीर चुनौती

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मात्र दो रन से मिली हार का बदला चुकाने के लिए कल 30 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी. इस मैच के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम निराशा से निजात पाने की कोशिश करेगी और वह यह चाहेगी कि […]

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मात्र दो रन से मिली हार का बदला चुकाने के लिए कल 30 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी. इस मैच के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम निराशा से निजात पाने की कोशिश करेगी और वह यह चाहेगी कि अपनी गलतियों में सुधार करे. कल की हार से पहले भी नाइटराइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अभी अंकतालिका में तीसरे नंबर पर काबिज मौजूदा चैंपियन को फिर से संगठित होकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.

इसके विपरीत आईपीएल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वह अपने विजय अभियान को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है.चाहे इसे महेंद्र सिंह धौनी की बेजोड़ कप्तानी कहें या फिर चेन्नई के खिलाड़ियों का आखिर तक हार नहीं मानने का रवैया, दो बार के चैंपियन ने केकेआर के खिलाफ 135 रन के छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करके जता दिया कि उसकी टीम को हराना आसान नहीं है.

मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अनुपस्थिति की बावजूद वह जीत की लय बनाये रखना चाहेगा. अश्विन कल रात क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये थे और ओवरों का अपना कोटा पूरा नहीं कर पाये थे. सुपरकिंग्स की लाइनअप में अब आखिरकार बदलाव होगा. अश्विन की जगह बायें हाथ के स्पिनर पवन नेगी या लेग स्पिनर राहुल शर्मा को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है. धौनी तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे की जगह इरफान पठान को रख सकते हैं जिन्होंने अपने दो ओवर में 18 रन दिये. ईडन गार्डंस पर कल अश्विन की कमी खलेगी लेकिन इससे केकेआर की संभावना भी बढ़ गयी है.

कोलकाता की टीम हालांकि अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित है. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि गेंदबाजी केकेआर का मजबूत पक्ष है और सुनील नारायण की अनुपस्थिति में भी उसने सुपरकिंग्स को छह विकेट पर 134 रन ही बनाने दिये थे लेकिन उसके बल्लेबाजों ने अपनी गलती से विकेट गंवाये जिससे टीम को हार झेलनी पड़ी. उसके बल्लेबाजों ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे टीम चैंपियन बनी थी लेकिन पिछले साल सर्वाधिक रन बनाने वाले रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव और यूसुफ पठान को अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है.

कप्तान गौतम गंभीर पर बल्लेबाजी काफी निर्भर है. गंभीर ने अब तक तीन अर्धशतक जमाये हैं लेकिन कल वह शून्य पर आउट हो गये. नंबर छह पर उतरने वाले रेयान टेन डोएसे ने प्रयास किये लेकिन उन्हें सूर्यकुमार या यूसुफ पठान से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला. पठान को लगातार नाकामी के बावजूद टीम में शामिल किया जा रहा है जो कि हैरान करने वाला फैसला है शाकिब अल हसन के बांग्लादेश की टीम से जुडने और सुनील नारायण के बिना केकेआर की टीम कमजोर दिख रही है. नारायण के गेंदबाजी एक्शन की फिर से रिपोर्ट की गयी है. टेन डोएसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने की जरूरत है.

इसके विपरीत केकेआर की गेंदबाजी शानदार है. नारायण की जगह टीम में लिए गये 44 वर्षीय ब्रैड हाग ने अच्छा प्रदर्शन किया. बारिश हालांकि कल फिर से अपना कमाल दिखा सकती है. कल भी यहां भारी बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में बारिश की भविष्यवाणी की है.

टीमें इस प्रकार हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर ( कप्तान ), राबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, युसूफ पठान, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नारायण, उमेश यादव, मोर्नी मोर्कल, रियान टेन डोएशे, अजहर महमूद, योहान बोथा, पैट कमिंस, ब्रैड हाग, केसी करियप्पा, आदित्य गढ़वाल, शेल्डन जैकसन, कुलदीप यादव, सुमित नारवाल, वीर प्रताप सिंह और वैभव रावल में से.

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान ), आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फाफ डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, राहुल शर्मा, काइल एबोट, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एंड्रयू टाये और एकलव्य द्विवेदी में से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें