कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट से सामाजिक कल्याण कार्यकर्मों से जुडकर मानवता की सेवा के लिये मंच उपलब्ध कराने का आग्रह किया. बीसीसीआई का यह धनाढ्य टूर्नामेंट 2013 में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के कारण चर्चा में रहा था लेकिन नव नियुक्त बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि आईपीएल में चोटी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल हैं और यह समाज में महत्वपूर्ण योगदान देकर अंतर पैदा कर सकता है.
डालमिया ने बयान में कहा, आईपीएल देश के सबसे लोकप्रिय खेल टूर्नामेंटों में से एक है और ऐसा महसूस होता है कि सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों से जुडकर मानवता की सेवा के लिये इससे बेहतर मंच और कोई नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा, आईपीएल की लोकप्रियता और इसमें विश्व क्रिकेट के शीर्ष खिलाडियों के शामिल होने के कारण लगता है कि यदि यह सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों से जुडता है तो उसका बहुत अधिक प्रभाव पडेगा. मुझे उम्मीद है कि यह समाज में सार्थक और महत्वपूर्ण योगदान देने में सफल रहेगा.