7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”रावण” की तरह टूटेगा धौनी का घमंड, मांगेंगे भीख : योगराज सिंह

टीम इं‍डिया से बाहर चल रहे बायें हाथ के बल्‍लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के बारे में एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है. योगराज सिंह बेटे युवराज सिंह को भारतीय टीम में शा‍मिल नहीं किये जाने के लिए धौनी को जिम्‍मेदार मानते हैं. मीडिया […]

टीम इं‍डिया से बाहर चल रहे बायें हाथ के बल्‍लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के बारे में एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है. योगराज सिंह बेटे युवराज सिंह को भारतीय टीम में शा‍मिल नहीं किये जाने के लिए धौनी को जिम्‍मेदार मानते हैं.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार योगराज सिंह ने धौनी को कहा कि वह एक नंबर के घमंड़ी हैं. जिस तरह से रावण का घमंड एक दिन चूर-चूर हुआ था उसी तरह से एक दिन धौनी का भी घमंड चूर-चूर हो जाएगा. योगराज ने कहा अगर वह मीडिया में होते तो थप्‍पड़ मार देते. उन्‍होंने धौनी के खिलाफ बोलते हुए अपना आपा खो बैठे और उन्‍हें श्राप भी दे डाला, कहा, धौनी को मैं श्राप देता हूं वह एक दिन भीख मांगेंगे.

योगराज सिंह ने कहा कि धौनी के चलते ही उनके बेटे आज टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्‍हें धौनी के चलते ही विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया था. ज्ञात हो कि इससे पहले भी युवराज सिंह के पिजा योगराज सिंह कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था.
युवराज सिंह को आईपीएल आठ के सबसे महंगे खिलाड़ी चुने जाने के बाद जब मीडिया वालों ने योगराज सिंह से प्रतिक्रिया जाननी चाही तो योगराज सिंह ने धौनी पर हमला बोल दिया था. योगराज सिंह ने उस समय भी धौनी को काफी भला-बुरा कहा था और विश्व कप में नहीं चुने जाने के लिए धौनी को ही जिम्‍मावार बताया था. हालांकि पिता के बयान के कुछ देर बाद ही युवराज सिंह ने ट्वीट कर बयान का खंडन किया था और धौनी को सबसे बढि़या कप्‍तान करार दिया था और कहा धौनी के साथ खेलने में उन्‍हें काफी आनंद आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें