सिडनी : भारतीय बल्लेबाजों के खराब शाट के चयन से खिन्न पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत विश्व कप सेमीफाइनल का दबाव नहीं झेल पाया और ऑस्ट्रेलिया उसे आसानी से हराने में सफल रहा.
गावस्कर ने कहा, भारतीय टीम बडे मैच का दबाव नहीं झेल पायी. भारतीय टीम आज हर विभाग विशेषकर बल्लेबाजी में नाकाम रही. वह पारी के दौरान मजबूत साझेदारी नहीं कर पायी. बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना खेल दिखाया और कुछ खराब शाट लगाये.
उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया को पूरे अंक मिलते हैं क्योंकि उसने पूरे मैच में भारत को किसी भी समय हावी नहीं होने दिया. गावस्कर ने कहा, मुझे आज उनके शाट के चयन ने सबसे अधिक निराश किया. विराट कोहली को अपने इस तरह के पुल शाट में सुधार करने की जरुरत है. भारतीय बल्लेबाजों पर 329 रन के लक्ष्य का पीछा करने का दबाव साफ दिख रहा था. भारतीय बल्लेबाज अपनी गलतियों से नाकाम रहे और तेजी से रन बनाने के प्रयास में गलत शाट खेलकर आउट हुए.