कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच मुश्ताक मोहम्मद का मानना है कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भाग्यशाली हैं कि मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में उनके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी क्रम है. मुश्ताक ने कहा, मैं धौनी से कुछ छीनना नहीं चाहता क्योंकि मैं उसे शीर्ष पर आंकता हूं लेकिन यह भी तथ्य है कि वह भाग्यशाली है कि फिलहाल उसके लिए ऐसे शीर्ष बल्लेबाज खेल रहे हैं. इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि कप्तान उतना ही सफल होता है जितनी उसकी टीम.
मुश्ताक ने कहा, जीत हसिल कर रही टीम की कप्तानी करना हमेशा आसान होता है लेकिन मैं धौनी को श्रेय दूंगा कि विश्व कप से पूर्व ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे के बाद वह विश्व कप के लिए अपनी टीम में दोबारा आत्मविश्वास जगा पाया. मुश्ताक ने कहा कि फिलहाल भारत का बल्लेबाजी क्रम मजबूत और स्थिर है और इसने धौनी के लिए चीजों को आसान कर दिया है.

