22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित की फार्म का हमेशा रनों से अनुमान नहीं लगायें : धौनी

मेलबर्न : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी वर्तमान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रोहित शर्मा की ढीली फार्म से चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वह कितने रन बना रहे हैं इसके बजाय यह देखना महत्वपूर्ण है कि वह किस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित ने लीग चरण के छह मैचों में […]

मेलबर्न : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी वर्तमान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रोहित शर्मा की ढीली फार्म से चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वह कितने रन बना रहे हैं इसके बजाय यह देखना महत्वपूर्ण है कि वह किस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित ने लीग चरण के छह मैचों में 31.80 की औसत से केवल 159 रन बनाये हैं. वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रोहित ने अधिकतर मैचों में अच्छी शुरुआत की लेकिन वह केवल दो मैचों में ही अर्धशतक जड पाये.

उन्होंने यूएई के खिलाफ नाबाद 57 और आयरलैंड के खिलाफ 64 रन बनाये. धौनी हालांकि रोहित की खराब फार्म को लेकर परेशान नहीं हैं और उन्होंने अपने साथी के लिये सभी सकारात्मक बातें की. उन्होंने रोहित के बचाव में कहा, ‘हमें यह भी देखना चाहिए कि टूर्नामेंट में हमें कुछ अवसरों पर लक्ष्य का पीछा करना पडा और यदि प्रतिद्वंद्वी टीम (यूएई और वेस्टइंडीज) ने अधिक रन नहीं बनाये थे तो फिर हमारे सलामी बल्लेबाज भी बडा स्कोर नहीं बना सकते थे.’

धोनी ने इसके बाद बताया कि किसी खिलाडी ने कितने रन बनाये इसके बजाय वह किस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, यह क्यों महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘यह देखना महत्वपूर्ण है कि वे किस तरह की शुरुआत कर रहे हैं. मुझे लगता है कि रोहित ने अब तक बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है. वह काफी शांत और संयमित दिखता है और साथ ही अच्छे शाट भी लगा रहा है. यह महत्वपूर्ण है.’ धोनी ने कहा, ‘यह हमेशा रनों से जुडा नहीं होता है.

हमने ऐसे बल्लेबाज देखे हैं जो वास्तव में अच्छा खेल रहे होते हैं लेकिन उन्होंने कई मैचों से रन नहीं बनाये और अचानक किसी मैच में देखते हो कि वह बडी पारी खेलकर वापसी करते हैं. इसलिए यह खराब फार्म का मामला नहीं है. सबसे महत्वपूर्ण क्रीज पर समय बिताना है और मुझे लगता है कि रोहित ने यह काम अच्छी तरह से किया है.’ रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी में फार्म में चिंता का विषय थी लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ ब्रेंडन टेलर एंड कंपनी ने उनकी गेंदों की जमकर धुनाई की.

इस मैच में जडेजा ने 71 रन दिये जिससे उनकी गेंदबाजी पर भी निगाह टिक गयी है. धोनी ने कहा कि जडेजा की बल्लेबाजी फार्म चिंता का विषय है लेकिन वह इसके साथ ही सौराष्ट्र के इस आलराउंडर के बचाव में उतरे. उन्होंने जडेजा की खराब बल्लेबाजी के बारे में कहा, ‘हां कुछ हद तक आप कह सकते हो कि यह थोडा चिंता का विषय है लेकिन इसके साथ ही मैं यह भी कहूंगा कि इस संदर्भ में यदि आप रैना को लेकर चिंतित थे तो उसे बल्लेबाजी का अधिक मौका नहीं मिला था.

जडेजा को भी अब तक बल्लेबाजी के बहुत अधिक मौके नहीं मिले हैं. इसके साथ ही स्लाग ओवरों में रन बनाना भी आसान नहीं होता है.’ धोनी ने जडेजा की गेंदबाजी के बारे में कहा, ‘उसने टुकडों में अच्छी गेंदबाजी की है. वह अभी सुधार कर रहा है. वह टीम का अहम हिस्सा है. अपने पिछले विश्व कप के बाद उसको तैयार करने का प्रयास किया. जडेजा टीम का नियमित हिस्सा है और उसने वास्तव में अच्छा काम किया है. वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा है उससे मैं खुश हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें