15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराजेय अभियान की सबसे पॉजिटिव बात रही कि सभी ने दबाव का बखूबी सामना किया: धोनी

आकलैंड: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज कहा कि विश्व कप के लीग चरण में अपराजेय अभियान की सबसे सकारात्मक बात यह है कि पूरी टीम ने दबाव का बखूबी सामना किया जिससे नाकआउट की तैयारी पुख्ता हुई है.आखिरी लीग मैच में आज जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराने के बाद […]

आकलैंड: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज कहा कि विश्व कप के लीग चरण में अपराजेय अभियान की सबसे सकारात्मक बात यह है कि पूरी टीम ने दबाव का बखूबी सामना किया जिससे नाकआउट की तैयारी पुख्ता हुई है.आखिरी लीग मैच में आज जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराने के बाद भारत पूल बी में शीर्ष पर रहा. धोनी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सभी खिलाडियों ने कठिन हालात का सहजता से सामना किया.
उन्होंने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा ,‘‘ सभी ने दबाव ङोला है. तीन तेज गेंदबाज या स्पिनर या शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हो. यहां खेलने और द्विपक्षीय श्रृंखला में यही फर्क है जहां निचले क्रम की परीक्षा कम ही होती है. ये मैच इसलिये कठिन हो जाते हैं क्योंकि निचले क्रम को बल्लेबाजी का उतना मौका नहीं मिला होता. आज हमारे निचले क्रम को मौका मिला.’’
धोनी ने कहा ,‘‘ जब विराट आज बल्लेबाजी के लिये गया, तब भी दबाव महसूस हो रहा था. जिम्बाब्वे अच्छी टीम है लेकिन हमसे जीत की उम्मीद थी. विकेट धीमी था और गेंद आसानी से नहीं आ रही थी.’’ मैन आफ द मैच सुरेश रैना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ रैना पांचवें नंबर पर हमारा अहम खिलाडी है. मेरी और रैना की साझेदारी अच्छी थी.’’ विश्व कप से आस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम में बदलाव कैसे आया, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ यह नतीजों से अधिक प्रक्रिया की बात है. खिलाडियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है और लंबे समय से यहां होने से हमें बीच में ब्रेक भी मिला जो सकारात्मक रहा.’’
रैना ने कहा कि हमेशा हौसलाअफजाई करने वाले कप्तान के साथ टीम को जीत तक ले जाना अच्छा रहा. उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि मेहनत रंग लाई. एम एस के आने से काफी मदद मिली. मैं सकारात्मक होकर चतुराई से खेलना चाहता था, खासकर पावरप्ले में. मुङो खुशी है कि हम टीम को जीत तक ले जाने में कामयाब रहे.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एम एस और मैने कई मैच साथ खेले हैं और फिनिशिंग तक भी ले गए हैं. एम एस ने मुझसे कहा कि हर गेंद को पीटना नहीं है लेकिन उन्होंने मेरी ताकत को लेकर मेरी हौसलाअफजाई की.’ जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर ने मौकों का फायदा नहीं उठा पाने पर दुख जताया.उन्होंने कहा ,‘‘ हमने बेहतरीन क्रिकेट खेला लेकिन कुछ मौकों पर प्रदर्शन लचर रहा. हमें डैथ गेंदबाजी में सुधार करना होगा. भारत ने साबित कर दिया कि वह ग्रुप में शीर्ष पर क्यो है.’’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel