18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोटिल खिलाड़ी को ही जिंबाब्वे के खिलाफ मिलेगा विश्राम : धौनी

आकलैंड : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का मानना है कि भले ही उनके खिलाड़ी लंबे समय से खेल रहे हैं और उनकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में भी जगह बना ली है लेकिन इसके बावजूद किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के दशा में ही शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व […]

आकलैंड : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का मानना है कि भले ही उनके खिलाड़ी लंबे समय से खेल रहे हैं और उनकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में भी जगह बना ली है लेकिन इसके बावजूद किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के दशा में ही शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में अंतिम एकादश में बदलाव किया जाएगा.

यदि धौनी टीम में अधिक बदलाव नहीं करने की रणनीति पर चलें तो फिर अंबाती रायुडु, अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी और भुवनेश्वर कुमार के लिये अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा. भुवनेश्वर ने हालांकि मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में एक मैच खेला था. उमेश यादव, शमी और मोहित शर्मा की तेज गेंदबाजी की तिकडी ने भुवनेश्वर की कमी नहीं खलने दी.

यहां तक कि धौनी ने भी साफ कर दिया कि वह अपने किसी नियमित खिलाडियों को विश्राम देने के मूड में नहीं है. उन्होंने पर्थ में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद सपाट शब्दों में कहा था, जो खिलाड़ी बाहर हैं वे बाहर रहेंगे. हैमिल्टन में आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद भारतीय कप्तान ने विस्तार से बताया कि वह औपचारिक मैच में भी प्रयोग करने के खिलाफ क्यों हैं.
धौनी से पूछा गया कि क्या वह अगले मैच में कुछ खिलाडियों को विश्राम देंगे, उन्होंने कहा, हमें इस मामले में फिजियो से इनपुट लेने की जरुरत होगी. यदि फिजियो को लगता है कि कोई खिलाड़ी घायल हो सकता है तो फिर उस स्थिति में हम उसे विश्राम देंगे. अन्यथा यदि कोई खिलाड़ी फिट है और चयन के लिये उपलब्ध है तो हम अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारेंगे.
क्योंकि मैचों के बीच पहले ही विश्राम के लिये काफी समय मिल रहा है. इतना विश्राम पर्याप्त है.यदि चोट का खतरा नहीं हो तो हम अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारेंगे. हैमिल्टन के सेडन पार्क की पिच सपाट थी लेकिन धौनी को उम्मीद है कि ईडन पार्क के विकेट में अच्छी उछाल होगी.
उन्होंने कहा, आपको प्रत्येक विकेट से सामंजस्य बिठाना होगा. क्योंकि जल्द से जल्द परिस्थितियों से तालमेल बिठाना भी सफलता का मंत्र है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें आगामी मैचों में भी इस तरह के विकेट मिलेंगे. हम पहले भी यहां खेल चुके हैं और हमने पाया कि हैमिल्टन का विकेट अन्य स्थानों की तुलना में हटकर है.
धौनी ने कहा, न्यूजीलैंड के अन्य स्थान ऑस्ट्रेलियाई पिचों के समान हैं. उनमें भी उसी तरह की तेजी और उछाल होती है. यहां आउटफील्ड थोड़ी छोटी है. इसके अलावा कोई बडा अंतर नहीं है. इसलिए आगामी मैचों में हमें एक तरह की स्थितियां मिलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें