कराची : अंतिम एकादश में जगह बचाने के लिए जूझ रहे पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा है कि वह बल्लेबाजी क्रम में किसी भी स्थान पर खेलने को तैयार हैं क्योंकि वह मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.
यूनिस ने आज एडिलेड में संवाददाताओं से कहा, मैं पाकिस्तान के लिए किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हूं क्योंकि मैं हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. भारत के खिलाफ पाकिस्तान के पहले विश्व कप मैच में यूनिस को कामचलाउ सलामी बल्लेबाज बनाया गया था लेकिन वह बुरी तरह विफल रहे. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वह खाता भी नहीं खोल पाए जिसके बाद उन्हें अगले दो मैचों की टीम से बाहर कर दिया गया.