कराची : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनिस नहीं जानते कि आखिर विश्व कप में उनकी टीम कभी भारत से क्यों नहीं जीत पायी है. हालांकि वकार का मानना है कि इस बार भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में अधिक समय बिताने का फायदा मिला.
भारत ने विश्व कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को एडिलेड में 76 रन से हराया जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में उसकी अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पर लगातार छठी जीत है. वकार ने कहा, मेरे पास इसका जवाब नहीं है कि विश्व कप में पाकिस्तान भारत को क्यों नहीं हरा पाता है. जमाना बदल गया, टीमें बदल गयी और दबाव की परिस्थितियां भी बदल गयी है.