पर्थ : भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल माने जाने वाले महेंद्र सिंह धौनी के बारे में यह कहा जाता है कि उन्हें तनाव नहीं होता है और वे तनाव के क्षण को भलीभांति मैनेज करना जानते हैं. लेकिन कल वेस्टइंडीज के खिलाफ जीतदर्ज करने के बाद मीडिया से बात करते हुए धौनी ने कहा है कि अन्य लोगों की तरह उन्हें भी दबाव महसूस होता है लेकिन वह इस स्थिति से बाहर निकल जाते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि संभावित मुश्किल हालात से कैसे निपटना है.
भारतीय कप्तान ने कहा, मैं जिस स्थान पर बल्लेबाजी करता हूं आम तौर पर वहां दबाव होता है. पहले बल्लेबाजी करते हुए या तो अंतिम पांच से सात ओवर बचे होते हैं या वेस्टइंडीज मैच जैसी स्थिति होती है, लक्ष्य का पीछा करने का दबाव. यह वास्तविक स्थिति है, मुझे हर हाल में निचले क्रम के साथ साझेदारी करनी होती है. धौनी ने कहा, मैंने (रविचंद्रन) अश्विन के साथ साझेदारी की. नतीजा अच्छा रहा. अच्छी चीज यह है कि छठे और सातवें स्थान पर आम तौर पर दो विशेष भूमिकाएं होती हैं. शीर्ष क्रम ने अच्छी शुरुआत दी है तो मैदान पर उतरकर तेजी से रन बटोरो या फिर शीर्ष क्रम के आउट होने के बाद पारी को संभालो.

