31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डालमिया से मिलेंगे पीसीबी प्रमुख, भारत-पाक क्रिकेट संबंध को मिलेगी नयी ऊंचाई

नयी दिल्ली : पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने पुराने मित्र जगमोहन डालमिया के बीसीसीआई प्रमुख बनने का स्वागत करते हुए कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच 2015 से 2023 के बीच प्रस्तावित श्रृंखलाओं पर भारतीय बोर्ड के अध्यक्ष की मंजूरी लेने के लिये इस सप्ताह के आखिर में भारत दौरे पर आएंगे. भारत […]

नयी दिल्ली : पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने पुराने मित्र जगमोहन डालमिया के बीसीसीआई प्रमुख बनने का स्वागत करते हुए कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच 2015 से 2023 के बीच प्रस्तावित श्रृंखलाओं पर भारतीय बोर्ड के अध्यक्ष की मंजूरी लेने के लिये इस सप्ताह के आखिर में भारत दौरे पर आएंगे. भारत ने जब 14 साल के अंतराल के बाद 2004 में पाकिस्तान दौरा किया था तब डालमिया और खान अपने-अपने बोर्ड के प्रमुख थे.

खान ने आज फोन पर कहा, वह (डालमिया) पुराने मित्र है और मुझे उम्मीद है कि हमारे पुराने रिश्ते बने रहेंगे. हमने पहले भी ऐतिहासिक दौरा करवाया था और मुझे विश्वास है कि हम क्रिकेट रिश्ते सुधारने के लिये कोई रास्ता निकाल लेंगे. खान ने हालांकि उम्मीद जतायी कि पाकिस्तानी खिलाडियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति मिल जाएगी लेकिन उन्होंने कहा कि प्राथमिकता द्विपक्षीय श्रृंखला बहाल करना है.

उन्होंने कहा, मैं गुरुवार या शुक्रवार को भारत आ रहा हूं और उम्मीद है कि मेरी डालमिया और बीसीसीआई के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक फलदायक रहेगी. प्राथमिकता उस समझौते की पुष्टि करना है जिस पर दोनों देशों ने आठ साल के अंदर छह श्रृंखलाएं खेलने के लिये हस्ताक्षर किये हैं. इसमें पहली श्रृंखला पाकिस्तान की घरेलू श्रृंखला होगी और इसे यूएई में खेला जाएगा.
समझौते के अनुसार भारत और पाकिस्तान छह श्रृंखलाओं में 12 टेस्ट, 30 वनडे और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. पहली श्रृंखला दिसंबर 2015 में शुरु होनी है. हालांकि यह श्रृंखला भारत सरकार से मंजूरी मिलने पर ही खेली जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें