नयी दिल्ली : पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने पुराने मित्र जगमोहन डालमिया के बीसीसीआई प्रमुख बनने का स्वागत करते हुए कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच 2015 से 2023 के बीच प्रस्तावित श्रृंखलाओं पर भारतीय बोर्ड के अध्यक्ष की मंजूरी लेने के लिये इस सप्ताह के आखिर में भारत दौरे पर आएंगे. भारत ने जब 14 साल के अंतराल के बाद 2004 में पाकिस्तान दौरा किया था तब डालमिया और खान अपने-अपने बोर्ड के प्रमुख थे.
खान ने आज फोन पर कहा, वह (डालमिया) पुराने मित्र है और मुझे उम्मीद है कि हमारे पुराने रिश्ते बने रहेंगे. हमने पहले भी ऐतिहासिक दौरा करवाया था और मुझे विश्वास है कि हम क्रिकेट रिश्ते सुधारने के लिये कोई रास्ता निकाल लेंगे. खान ने हालांकि उम्मीद जतायी कि पाकिस्तानी खिलाडियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति मिल जाएगी लेकिन उन्होंने कहा कि प्राथमिकता द्विपक्षीय श्रृंखला बहाल करना है.

