पर्थ : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ कल विश्व कप के लीग मैच से पहले आज वाका पर बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए. धौनी को नेट गेंदबाज का सामना करते हुए हाथ में चोट लगी. उन्होंने चोट पर बर्फ की पट्टी लगाई. टीम के मीडिया मैनेजर डाक्टर आर एन बाबा ने कहा, धौनी एकदम ठीक है और उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
बाबा ने एक दिन पहले मोहम्मद शमी की चोट के बारे में भी ऐसा ही कहा था लिहाजा यह देखना होगा कि कल धौनी टॉस के लिये आते हैं या नहीं. इस बीच प्रशासनिक मैनेजर अरशद अयूब दो मार्च को चेन्नई में बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में भाग लेने के लिये स्वदेश लौटेंगे. अयूब हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं और निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन धडे के अहम सदस्य भी हैं. वह छह मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया लौट आयेंगे.