पर्थ : महेंद्र सिंह धौनी इतनी संजीदगी से मजाक करते हैं कि पता लगाना मुश्किल होता है और इसका अनुभव एक फोटो पत्रकार को आज हुआ. भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान बाउंड्री के करीब बेंच पर धौनी पैड पहन रहे थे, तभी एक सीनियर फोटोग्राफर ने उनसे कहा , माही, आप पहले वाले माही नहीं रहे जो 2004-05 में हुआ करते थे. आप उस समय इतने अच्छे पोज देते थे.
धौनी ने कहा , झूठ मत बोलो. आप मुझे 2004 में जानते भी नहीं थे और पोज देने की बात कर रहे हैं. फोटोग्राफर ने कहा , आप क्या बोल रहे हो. आपकी पहली श्रृंखला के दौरान मैं बांग्लादेश में था. इस पर धौनी ने उन्हें और कन्फ्यूज करते हुए कहा , आपसे किसने कहा कि मैने बांग्लादेश के खिलाफ पहली श्रृंखला खेली. आपको यह भी नहीं पता.