कराची : पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मोइन खान आज ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट आये और हवाई अड्डे से चुपचाप निकल पडे जहां कुछ प्रदर्शनकारी अंडे और बैनरों के साथ खडे थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले रात में क्राइस्टचर्च में कैसिनो का दौरा करने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें स्वदेश बुला दिया था. मोइन कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे टर्मिनल की बिल्डिंग से एक मित्र के साथ निकले और जल्दी ही कार में सवार होकर चले गये.
इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने टर्मिनल के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से भी बात नहीं की. वह तनाव में दिख रहे थे. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि वह जल्द ही मोइन से मिलकर उनसे जानना चाहेंगे कि वह कैसीनो क्यों गये थे.