ब्रिसबेन : पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मोइन खान ने विश्व कप के अहम मैच से पूर्व कैसीनो जाने के लिए आज देश के क्रिकेट प्रेमियों से माफी मांगी. कैसीनो जाने के कारण मोइन को विश्व कप से वापस स्वदेश भेजा जा रहा है. मोइन स्पष्ट कर चुके हैं कि वह केवल डिनर करने के लिए कैसीनो गए थे लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि स्थल का उनका चयन उचित नहीं था और उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है.
मोइन ने बयान में कहा, मैं मित्रों और परिवार के साथ क्राइस्टचर्च में कैसीनो में खाना खाने के लिए गया था. खाने के लिए स्थल का चयन उचित नहीं था. इससे पाकिस्तान की जनता और क्रिकेट प्रशंसक नाराज हुए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने पहले ही मोइन के कैसीनो जाने की जांच के आदेश दे दिए हैं. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप के पूल बी मैच से पूर्व कैसीनो गए थे. इस मैच में पाकिस्तान हार गया था.