मुंबई : स्वप्निल पाटिल जब संयुक्त अरब अमीरात की ओर से विश्व कप मुकाबले में महेंद्र सिंह धौनी की टीम इंडिया के खिलाफ उतरेगा तो यहां उनके करीब लोग उनकी हौसलाअफजाई करेंगे लेकिन समर्थन भारतीय क्रिकेट टीम का ही करेंगे.
इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बडे भाई रोहन ने शनिवार को होने वाले मुकाबले से पूर्व कहा, हम चाहते हैं कि वह और यूएई मैच में अच्छा प्रदर्शन करें लेकिन बाद में हम भारत का समर्थन करेंगे. यह हमारा देश है. रोहन ने बताया कि स्वप्निल अंडर 14, अंडर 19 और अंडर 22 स्तर पर मुंबई की ओर से खेल चुके हैं और वह सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली मुंबई की टीम का भी हिस्सा थे लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला.

