10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत से भिड़ने को तैयार है यूएई की टीम

मुंबई : स्वप्निल पाटिल जब संयुक्त अरब अमीरात की ओर से विश्व कप मुकाबले में महेंद्र सिंह धौनी की टीम इंडिया के खिलाफ उतरेगा तो यहां उनके करीब लोग उनकी हौसलाअफजाई करेंगे लेकिन समर्थन भारतीय क्रिकेट टीम का ही करेंगे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बडे भाई रोहन ने शनिवार को होने वाले मुकाबले से पूर्व […]

मुंबई : स्वप्निल पाटिल जब संयुक्त अरब अमीरात की ओर से विश्व कप मुकाबले में महेंद्र सिंह धौनी की टीम इंडिया के खिलाफ उतरेगा तो यहां उनके करीब लोग उनकी हौसलाअफजाई करेंगे लेकिन समर्थन भारतीय क्रिकेट टीम का ही करेंगे.

इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बडे भाई रोहन ने शनिवार को होने वाले मुकाबले से पूर्व कहा, हम चाहते हैं कि वह और यूएई मैच में अच्छा प्रदर्शन करें लेकिन बाद में हम भारत का समर्थन करेंगे. यह हमारा देश है. रोहन ने बताया कि स्वप्निल अंडर 14, अंडर 19 और अंडर 22 स्तर पर मुंबई की ओर से खेल चुके हैं और वह सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली मुंबई की टीम का भी हिस्सा थे लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला.

क्रिकेट की अपनी क्षमता के कारण 2006 में जब स्वप्निल को खिलाडी और कर्मचरी के रुप में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ दुबई में जुडने का मौका मिला जो वसई में रहने वाले इस क्रिकेटर ने इसे लपक लिया.रोहन ने कहा, 2006 में योगी ग्रुप ने कुछ अन्य के साथ उसके वीडियो फुटेज मांगे और बाद में उसे दुबई में उनकी ओर से खेलने के लिए चुना. उसने तीन से चार साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद उसे यूएई की ओर से खेलने के लिए चुना गया.
अपनी नवविवाहिता मनाली को छोड़कर विश्व कप खेलने आए सेल्स एग्जीक्यूटिव स्वप्निल पिछले साल बांग्लादेश में हुए टी20 विश्व कप में यूएई की ओर से नीदरलैंड, आयरलैंड और जिंबाब्वे के खिलाफ खेल चुके हैं लेकिन उन्हें भारत के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला. मुंबई की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने में नाकाम रहने के बाद स्वप्निल ने जुलाई 2010 में आईसीसी इंटरकांटिनेंटल कप में यूएई की ओर से बरमूडा के खिलाफ पदार्पण किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel