25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकप क्रिकेट : भारत के सामने चुनौती बनेंगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका

एडिलेड : वेलेंटाइन डे के साथ शुरू हो रहे विश्वकप क्रिकेट के मुकाबले में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया और बेहतरीन फार्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर चोकर्स के ठप्पे से पीछा छुड़ाकर पहली बार विश्व कप जीतने के इरादे से उतरी […]

एडिलेड : वेलेंटाइन डे के साथ शुरू हो रहे विश्वकप क्रिकेट के मुकाबले में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया और बेहतरीन फार्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर चोकर्स के ठप्पे से पीछा छुड़ाकर पहली बार विश्व कप जीतने के इरादे से उतरी है.

कल चार बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत एमसीजी पर चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ करेगा जबकि विश्व कप में पहले खिताब की तलाश में जुटे सह मेजबान न्यूजीलैंड को अपने पहले मैच में क्राइस्टचर्च में पूर्व चैंपियन श्रीलंका का सामना करना है.
भारत को रविवार को एडिलेड ओवल में अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है.मौजूदा विश्व कप के लिए आईसीसी ने जो प्रारुप तय किया है उससे शीर्ष आठ टीमों ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का नाकआउट में प्रवेश लगभग तय है.
लेकिन जहां तक खिताब की बात है तो मेजबान आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड प्रबल दावेदारों में शामिल हैं और फॉर्म के कारण ये तीनों भारत जैसी टीमों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं.महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम की राह आसान नहीं होगी जिसने चार साल पहले वानखेड़े स्टेडियम में खिताब जीता था. पिछले विश्व कप से भारतीय टीम में काफी बदलाव आया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर संन्यास ले चुके हैं जबकि पिछले टूर्नामेंट के हीरो युवराज सिंह टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह को भी टीम में जगह नहीं मिली है.
भारत की बल्लेबाजी काफी हद तक विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और कप्तान धोनी पर निर्भर करेगी लेकिन प्रशंस गेंदबाजों की अनुभवहीनता से चिंतित हैं.भारत की सीमित ओवरों की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन प्रशंसक हाल में आस्ट्रेलिया में उसके प्रदर्शन से चिंतित हैं.
भारतीय उपमहाद्वीप में 1987 में विश्व कप जीतने के बाद 1999 (इंग्लैंड), 2003 (दक्षिण अफ्रीका) और 2007 (वेस्टइंडीज) में खिताब हैट्रिक बनाने वाला ऑस्ट्रेलिया पांचवां विश्व खिताब जीतने को लेकर उत्सुक है.ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं जबकि उसके गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई मिशेल जानसन करेंगे.

आरोन फिंच, कार्यवाहक कप्तान जार्ज बैली के अलावा विकेटकीपर ब्रैड हैडिन बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं जबकि गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जानसन का साथ निभाएंगे. टीम के पास आलराउंडर के रूप में मिशेल मार्श और जोश हेजलवुड मौजूद हैं.

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स शानदार फार्म में हैं और उन्होंने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ा हैं इसके अलावा टीम के पास हाशिम अमला जैसा स्टार बल्लेबाज और डेविड मिलर जैसा फिनिशर भी है.
टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल की जोडी करेगी जबकि उसके पास वेन पार्नेल और वर्नन फिलेंडर जैसे गेंदबाज भी मौजूद हैं.सह मेजबान न्यूजीलैंड के पास यह विश्व कप जीतने का शानदार मौका है. कई बार सेमीफाइनल में पहुंची इस टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और युवा केन विलियमसन पर निर्भर करेगी जबकि कोरी एंडरसन भी तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं.
टीम के पास डेनियल विटोरी के रूप में दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल गेंदबाज हैं जो अपने अंतिम विश्व कप में यादगार बनाना चाहेंगे. टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और ग्रांट इलियट शामिल हैं जो न्यूजीलैंड के हालात में काफी प्रभावी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें