एडीलेड : क्रिकेट के सबसे बडे महासमर विश्व कप की मेजबानी कर रहे ऑस्ट्रेलिया पर अभी इसका खुमार देखने को नहीं मिल रहा और इस तटीय शहर में 15 फरवरी को भारत पाकिस्तान का मुकाबला होने के बावजूद कोई जोश नजर नहीं आ रहा. भारतीय स्टार विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे टीम होटल से करीब […]
एडीलेड : क्रिकेट के सबसे बडे महासमर विश्व कप की मेजबानी कर रहे ऑस्ट्रेलिया पर अभी इसका खुमार देखने को नहीं मिल रहा और इस तटीय शहर में 15 फरवरी को भारत पाकिस्तान का मुकाबला होने के बावजूद कोई जोश नजर नहीं आ रहा. भारतीय स्टार विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे टीम होटल से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित एडीलेड ओवल तक करीब अभ्यास के लिये आये लेकिन किसी का उन पर ध्यान नहीं गया.
भारत पाकिस्तान मैच को लेकर आम तौर पर जितनी हाइप होती है, उसके मद्देनजर यहां कोहली और रहाणे को इस तरह अनदेखा किया जाना हैरानी की बात है. जब वे सड़क पार करने वाले थे तो कारें रुक गई और उनके पार कर लेने के बाद वहां से गुजरी. इसी तरह एडीलेड ओवल के मुख्य द्वार पर एक भी प्रशंसक नहीं दिख रहा था. स्टेडियम यूं खाली पडा था जिस तरह भारत में रणजी मैच में होता है.
एडीलेड ओवल की क्षमता 53500 सीट की है और पहले मैच में आसपास के शहरों से भारत और पाकिस्तान के प्रशंसक जुटेंगे. अगर किसी ऑस्ट्रेलियाई से विश्व कप के बारे में पूछें तो उसकी रुचि साकरुस (ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय फुटबाल टीम) के बारे में बात करने में अधिक होगी.
शहर में विश्व कप का एक भी बिलबोर्ड नहीं है. आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं लेकिन असलियत में आनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर बड़ी संख्या में फ्री पास दिये जा रहे हैं.