21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉर्डर ने कंगारुओं से कहा, घरेलू सरजमीं पर दबाव का सामना करें

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर का मानना है कि चार बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपेक्षाओं की चिंता करने की जगह घरेलू सरजमीं पर विश्व कप खेलने के दबाव का सामना करना चाहिए.बॉर्डर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिये साक्षात्कार में कहा, सभी घरेलू सरजमीं पर खेलने की बात कर रहे हैं […]

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर का मानना है कि चार बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपेक्षाओं की चिंता करने की जगह घरेलू सरजमीं पर विश्व कप खेलने के दबाव का सामना करना चाहिए.बॉर्डर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिये साक्षात्कार में कहा, सभी घरेलू सरजमीं पर खेलने की बात कर रहे हैं कि यह काफी मुश्किल स्थिति है, अतिरिक्त दबाव और अपेक्षाएं हैं. मेरी सलाह यही है कि इस तथ्य का सामना करो कि आप अपने खुद के दर्शकों के सामने खेल रहे हो.

उन्होंने कहा, क्योंकि इससे आपको मुश्किल हालात में मदद मिलेगी, जब दर्शक आपके समर्थन में होंगे तो यह अंतर पैदा करेगा. इससे चिंतित मत होना- आपको पता है कि अपेक्षाएं होंगी, इस चुनौती का सामना कीजिए. ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 1992 में विश्व कप की मेजबानी की थी और बॉर्डर की अगुवाई वाली टीम के लिए यह त्रासदीपूर्ण साबित हुआ था क्योंकि टीम ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में नाकाम रही थी.

बोर्डर ने कहा कि उनकी टीम अपेक्षाओं के बोझ से अधिक खराब तैयारी से प्रभावित हुई और इसलिए ऑस्ट्रेलिया के 1992 और 2015 के अभियानों में समानता निकालना सही नहीं है.उन्होंने कहा, मैं इसके लिए खराब तैयारी को जिम्मेदार ठहराता हूं. टूर्नामेंट से दो हफ्ते पहले तक हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें