मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर का मानना है कि चार बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपेक्षाओं की चिंता करने की जगह घरेलू सरजमीं पर विश्व कप खेलने के दबाव का सामना करना चाहिए.बॉर्डर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिये साक्षात्कार में कहा, सभी घरेलू सरजमीं पर खेलने की बात कर रहे हैं कि यह काफी मुश्किल स्थिति है, अतिरिक्त दबाव और अपेक्षाएं हैं. मेरी सलाह यही है कि इस तथ्य का सामना करो कि आप अपने खुद के दर्शकों के सामने खेल रहे हो.
उन्होंने कहा, क्योंकि इससे आपको मुश्किल हालात में मदद मिलेगी, जब दर्शक आपके समर्थन में होंगे तो यह अंतर पैदा करेगा. इससे चिंतित मत होना- आपको पता है कि अपेक्षाएं होंगी, इस चुनौती का सामना कीजिए. ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 1992 में विश्व कप की मेजबानी की थी और बॉर्डर की अगुवाई वाली टीम के लिए यह त्रासदीपूर्ण साबित हुआ था क्योंकि टीम ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में नाकाम रही थी.