7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकप में भारत को कमजोर मानना जल्दी होगी : कर्स्टन

मुंबई : भारत के विश्व कप विजेता कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि गत चैम्पियन टीम को चुका हुआ मान लेना जल्दबाजी होगी और महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत फिर विश्व कप जीत सकता है. कर्स्टन ने कहा , भारतीय टीम बहुत अच्छी है और मैं उसे चुका हुआ नहीं कहूंगा. उनके […]

मुंबई : भारत के विश्व कप विजेता कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि गत चैम्पियन टीम को चुका हुआ मान लेना जल्दबाजी होगी और महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत फिर विश्व कप जीत सकता है. कर्स्टन ने कहा , भारतीय टीम बहुत अच्छी है और मैं उसे चुका हुआ नहीं कहूंगा. उनके पास बेहद सफल कप्तान है और हम धौनी फैक्टर को अनदेखा नहीं कर सकते. उनके जीवन में कई चीजें बदल गई है लेकिन विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में वह सर्वश्रेष्ठ फार्म में होता है.

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा , कई लोग भारत को प्रबल दावेदार नहीं मान रहे हैं लेकिन भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में काफी क्रिकेट खेला है लिहाजा मैं उसे प्रबल दावेदारों में गिनूंगा. उन्होंने कहा , यह टीम दो साल से साथ में है और चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है. उन्हें हलके में नहीं लिया जा सकता. कर्स्टन ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रही है लेकिन कहा कि इससे उन्हें नाकआउट दौर से पहले सर्वश्रेष्ठ 11 के चयन में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा , अभी वे फार्म में नहीं है लेकिन यह अच्छा भी हो सकता है. हमें इस पर ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिये. उनके पास सर्वश्रेष्ठ 11 का चयन करने का समय है. उन्होंने यह भी कहा , यह अच्छा ही है कि भारत को लोग प्रबल दावेदार नहीं मान रहे हैं. इससे उस पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं पडेगा और वे खुलकर खेल सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें