22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dream 11 के जाने का गम नहीं, टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सरशिप की रेस में ये 3 कंपनियां

Team India Title Sponsorship: भारत सरकार के एक बड़े कदम से फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 को तगड़ा नुकसान हुआ है और इसका असर बीसीसीआई पर भी पड़ा है. ड्रीम11 अब भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगा. ऐसे में बीसीसीआई को एक नये टाइटल स्पॉन्सर की तलाश है. बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि तीन कंपनियों ने स्पॉन्सरशिप में दिलचस्पी दिखाई है.

Team India Title Sponsorship: एक सूत्र ने खुलासा किया है कि ड्रीम11 के जाने के बाद तीन कंपनियों ने भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल स्पॉन्सर बनने में रुचि दिखाई है. एशिया कप 2025 से कुछ ही दिन पहले, फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने मुख्य प्रायोजक के रूप में अपना नाम वापस ले लिया है. हाल ही में भारतीय संसद में ‘प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025’ पारित हुआ है, जो रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाता है. सूत्र ने बताया कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और एक फिनटेक स्टार्ट-अप ने अब तक रुचि दिखाई है. हालांकि, आधिकारिक निविदा प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है और सूत्र के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ड्रीम11 के साथ अपने पिछले सौदे से ज्यादा रकम की उम्मीद कर रहा है.

9 सितंबर से पहले मिल जाएगा नया स्पॉन्सर

इससे पहले बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को कहा कि बोर्ड देश के कानूनों का पालन करेगा. सैकिया ने कहा, ‘अगर यह स्वीकार्य नहीं है, तो हम कुछ नहीं करेंगे. बीसीसीआई केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई देश की हर नीति का पालन करेगा.’ यदि बीसीसीआई 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले नया प्रायोजन हासिल करने में असमर्थ रहता है, तो भारतीय टीम बिना किसी मुख्य प्रायोजक के टूर्नामेंट खेलेगी. सूत्रों ने यह भी बताया कि ड्रीम11 वाली भारतीय टीम की एशिया कप जर्सी पहले ही छप चुकी है, लेकिन इसका इस्तेमाल इस आयोजन के लिए नहीं किया जाएगा.

358 करोड़ रुपये का था सौदा

ड्रीम11 ने 2023 में बीसीसीआई के साथ हाथ मिलाकर 358 करोड़ रुपये का सौदा किया था, जिसमें प्रति घरेलू मैच 3 करोड़ रुपये और प्रति बाहरी मैच 1 करोड़ रुपये शामिल थे. एशिया कप की बात करें तो, यह महाद्वीपीय प्रतियोगिता 9 सितंबर से शुरू होगी और इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा और इसके मैच दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे. भारत ने इस आयोजन के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है और पांच आरक्षित खिलाड़ियों की सूची भी जारी की है. सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें-

टीम इंडिया और Dream 11 का रिश्ता टूटा! छोड़ी जर्सी की स्पॉन्सरशिप, BCCI को नए स्पॉन्सर की तलाश

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त, ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेके, टीम इंडिया का रिकॉर्ड टूटा

Cheteshwar Pujara Net Worth: भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की कमाई सुनकर चौंक जाएंगे आप, जानिए

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel