19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगकारा के शानदार शतक ने श्रीलंका को दिलायी जीत

वेलिंगटन : कुमार संगकारा के शतक और विकेटकीपिंग में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन से श्रीलंका ने आज सातवें और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड श्रृंखला पहले ही 4 . 1 से जीत चुका है लिहाजा यह मैच महज औपचारिकता का था. शुरुआती मैचों में खराब खेलने वाली […]

वेलिंगटन : कुमार संगकारा के शतक और विकेटकीपिंग में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन से श्रीलंका ने आज सातवें और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड श्रृंखला पहले ही 4 . 1 से जीत चुका है लिहाजा यह मैच महज औपचारिकता का था. शुरुआती मैचों में खराब खेलने वाली श्रीलंकाई टीम का मनोबल इस जीत से बढा होगा. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संगकारा के नाबाद 113 रन की मदद से 50 ओवर में छह विकेट पर 287 रन बनाये.

न्यूजीलैंड की टीम 46वें ओवर में 253 रन पर आउट हो गई. कोरे एंडरसन ने 20 गेंद में 29 रन बनाकर न्यूजीलैंड को मैच में लौटाने की कोशिश की लेकिन संगकारा ने डाइव लगाकर एक हाथ से उनका कैच लपककर यह उम्मीद भी तोड दी. वह छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सबसे सफल वनडे विकेटकीपर बन गए. यह उनका 473वां शिकार था और उन्होंने आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) का रिकार्ड तोडा.

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए संगकारा ने अपनी पारी में 105 गेंदों का सामना किया और अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर काबिज आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से वह सिर्फ 11 रन पीछे रह गए हैं. संगकारा के 13693 रन हो गए हैं जबकि पोंटिंग के नाम 13704 रन हैं. सचिन तेंदुलकर 18426 रन बनाकर इस सूची में शीर्ष पर हैं. संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान ने दूसरे विकेट के लिये 104 रन की साझेदारी की.

दिलशान 81 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच देकर लौटे. अब वह वह छह पारियों में 66.16 की औसत से रन बना चुके हैं. लाहिरु तिरिमन्ने (30) ने दिलशान के साथ पहले विकेट के लिये 71 रन जोडे. महेला जयवर्धने 14 रन बनाकर आउट हुए. सीकुगे प्रसन्ना एक और दिनेश चांदीमल सिर्फ छह रन बना सके. न्यूजीलैंड के लिये कोरे एंडरसन ने तीन और टिम साउदी ने दो विकेट लिये. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम को 35वें ओवर के बाद 8.33 की औसत से रन बनाने थे जबकि उसके चार विकेट शेष थे.

निचले क्रम के बल्लेबाजों ल्यूक रोंची (42 गेंद में 47 रन), डेनियल विटोरी (30 गेंद में 35 रन) और काइल मिल्स (30) ने उपयोगी पारियां खेली. संगकारा ने मिल्स को रन आउट करके कीवी पारी का अंत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें