8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकप में भारत को हरायेगा पाकिस्‍तान :यूनिस खान

कराची : पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल के बाद अब टीम के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान का भी मानना है कि इस साल के विश्व कप में उनकी टीम भारत को जरूर हरायेगी और विश्व कप में भारत के हाथों हरने के मिथक को भी खत्म करेगी. यूनिस ने लाहौर में पत्रकारों से कहा, इतिहास बदलता […]

कराची : पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल के बाद अब टीम के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान का भी मानना है कि इस साल के विश्व कप में उनकी टीम भारत को जरूर हरायेगी और विश्व कप में भारत के हाथों हरने के मिथक को भी खत्म करेगी.

यूनिस ने लाहौर में पत्रकारों से कहा, इतिहास बदलता है और मुझे लगता है कि इस बार हम एडिलेड में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करके इसे बदल सकते हैं. पाकिस्तान ने विश्व कप में आज तक कभी भारत को नहीं हराया है. विश्व कप 2015 में इन दोनों टीमों के बीच 15 फरवरी को मुकाबला होगा. यूनिस ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में भी अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखना चाहेंगे.

उन्होंने कहा, हाल में जब मैं टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था तो लोगों को लग रहा था कि यूनिस खत्म हो चुका है लेकिन मैंने फार्म में वापसी की और लगातार शतक जडे. मेरी यह फार्म विश्व कप में भी जारी रह सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें