10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान खान और रेहम खान की शादी का दावत ए वलीमा आज

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में क्रिकेट के कप्तान की सफल पारी खेलने के बाद सियासत में उतरे इमरान खान ने आज टीवी एंकर रेहम खान से एक सादे समारोह में निकाह कर लिया, जिसके साथ ही इस संबंध में लगायी जा रही तमाम अटकलें समाप्त हो गयीं. राजधानी के बाहर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख 62 […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में क्रिकेट के कप्तान की सफल पारी खेलने के बाद सियासत में उतरे इमरान खान ने आज टीवी एंकर रेहम खान से एक सादे समारोह में निकाह कर लिया, जिसके साथ ही इस संबंध में लगायी जा रही तमाम अटकलें समाप्त हो गयीं.

राजधानी के बाहर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख 62 वर्षीय इमरान खान और 42 वर्षीय रेहम खान का निकाह क्रिकेटर के फॉर्म हाउस ‘बानी गाला’ पर मुफ्ती सईद ने कराया. सइद ने कहा, ‘आप जिस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे, मैं उसी के लिए यहां हूं’.

इमरान खान की पार्टी (पीटीआई) की प्रवक्ता शरीन मजारी ने ट्वीट किया, बानी गाला में सादे समारोह में इमरान खान और रेहम खान ने निकाह किया. मुफ्ती सईद ने गवाहों की मौजूदगी में निकाह पढाया. उन्होंने लिखा, इमरान खान के निकाह पर उन्हें बधाई. हमें अब उनकी निजता और समारोह को सादा रखने के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

उन्होंने कहा, निकाह या वलीमा की कोई दावत नहीं है. कल गरीब बच्चों में खाना बांटा जाएगा. सईद ने कहा, इमरान खान ने उनकी ओर से मुझे मीडिया से बात करने को कहा है. उनका निकाह अभी हुआ है और गवाहों में आन चौधरी, जाकिर खान, रेहम के मित्र अजीज तथा अन्य थे. हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या यह निकाह पहले ही हो चुका था.

उन्होंने कहा, समारोह सादा था क्योंकि हम पेशावर स्कूल नरसंहार के कारण इसकी बडी खुशी नहीं मनाना चाहते थे. उन्होंने बताया कि हक मेहर 1,00,000 रुपये तय हुआ है. पहले बीबीसी में मौसम की खबरें पढने वाली एंकर रेहम अब पाकिस्तान के डॉन न्यूज के साथ काम करती हैं और खबरों की मानें तो पहले निकाह से उनके तीन बच्चे हैं. इमरान खान का पहला निकाह ब्रिटिश सोशलाइट जमिमा खान से हुआ था और उनके दो बेटे हैं.

https://www.facebook.com/ImranKhan.Official/posts/959692444073176
* शादी पर बवाल
रूढि़वादी पाकिस्तान में शायद ही राजनेताओं की निजी जिंदगी पर चर्चा होती है, लेकिन क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की शादी की खबरें देश में सबसे ज्यादा चर्चावाला विषय बन गया है. बहुत सारे लोग उनकी होनेवाली पत्नी के उनकी पार्टी में एक प्रभावशाली भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं.
टिप्पणीकारों का मानना है कि इमरान की बीबीसी की पूर्व पत्रकार रेहम खान से शादी की आधिकारिक पुष्टि से उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआइ) की किस्मत में बदलाव का संकेत भी हो सकता है. पीटीआइ के एक वरिष्ठ नेता ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि जब भी इमरान शादी की पुष्टि करें, उन्हें लगता है कि डॉन न्यूज चैनल पर एक राजनीतिक टॉक शो की मेजबानी करनेवाली रेहाम पार्टी के मामलों में एक प्रभावशाली भूमिका निभायेंगी.
रेहाम के पाकिस्तानी राजनीति में आने की उम्मीदों के बीच राजनीतिक टिप्पणीकार चेतावनी दे रहे हैं कि 62 वर्षीय आकर्षक नेता की शादी से देश की महिला मतदाताओं से मिलनेवाले समर्थन में कमी भी आ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें