मुंबई : बीसीसीआई ने आज विश्व कप 2015 के लिए 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम को युवा टीम बोलने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि इसमें अधिकांश चेहरे नये हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी,सुरेश रैना,विराट कोहली और आर अश्विन को छोड़ दिया जाए तो किसी ने भी विश्व कप […]
मुंबई : बीसीसीआई ने आज विश्व कप 2015 के लिए 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम को युवा टीम बोलने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि इसमें अधिकांश चेहरे नये हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी,सुरेश रैना,विराट कोहली और आर अश्विन को छोड़ दिया जाए तो किसी ने भी विश्व कप नहीं खेला है.
युवा टीम का नेतृत्व एक बार फिर से महेंद्र सिंह धौनी को सौंपा गया है. धौनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सबको चौका दिया था. खबर है कि धौनी ने विश्व कप को ध्यान में रखकर संन्यास का फैसला किया है. विश्व कप के लिए जिन खिलाडियों को चुना गया है उसमें महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी और उमेश यादव.
आइये जानें विश्व कप के लिए चुने गये 15 महारथियों को
1. महेंद्र सिंह धौनी – टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भारतीय क्रिकेट में अपने 10 साल पूरे कर लिये. 23 दिसंबर को उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू किया था. वर्ष था 2004, जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैचों से टीम इंडिया में पदार्पण किया था. तब चटगांव में खेले गये इस मैच में धौनी बगैर खाता खोले शून्य पर रनआउट हो गये थे. तब से अब तक धौनी ने 250 एकदिवसीय मैचों की 219 पारियों में 52.85 के औसत से 8192 रन बनाये हैं. इसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 183 रन रहा है, वनडे में महि के नाम नौ शतक व 56 अर्द्धशतक हैं.
जानें टीम इंडिया के 15 महारथियों को 14
धौनी की अगुआई में ही भारत ने 2011 में विश्व कप पर कब्जा जमाया था. इय जीत खास इस लिए थी क्योंकि भारत ने 1983 के बाद कोई भी विश्व कप में जीत दर्ज नहीं की थी. अब धौनी को अगले विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत करने करने की चुनौती होगी.
2. विराट कोहली – विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे एग्रेसिव खिलाड़ी हैं. कोहली को हाल ही में धौनी के टेस्ट टीम से संन्यास लेने के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गयी है. कोहली ने अभी तक 146 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 52.61 के शानदार औसत से 6,208 रन बनाये हैं. वनडे में कोहली के नाम 21 शतक और 33 अर्धशतक हैं.
जानें टीम इंडिया के 15 महारथियों को 15
3. रोहित शर्मा – रोहित शर्मा भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी में से एक हैं. रोहित शर्मा क्रिकेट के सभी प्रारुपों में अच्छा प्रदर्शन किया है. हाल ही में उन्होंने वनडे में सर्वाधिक 264 रन बनाने का रिकार्ड बनाया है. रोहित दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज हैं जिसने वनडे में दो दोहरा शतक लगाया है.
जानें टीम इंडिया के 15 महारथियों को 16
रोहित ने अभी तक 126 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.85 की औसत से 3,752 रन बनाये हैं. 5 शतक और 23 अर्धशतक लगाने वाले रोहित टीम के लिए कभी-कभार गेंदबाजी भी कर लेते हैं. उन्होंने अभी तक 8 विकेट लिये हैं.
4. रविंद्र जडेजा – आज जब विश्व कप टीम की घोषणा की जा रही थी तो सबसे अधिक जिस खिलाड़ी पर लोगों की निगाह थी उसमें ऑलराउंडरजडेजासबसे आगे थे. क्योंकि रवींद्रजडेजाअभी चोटिल हैं और इसलिए उनकी जगह युवराज सिंह को विश्व कप टीम में शामिल किये जाने की संभावना बढ़ गयी थी.
जानें टीम इंडिया के 15 महारथियों को 17
रवींद्रजडेजाने अब तक 105 वनडे खेलेहैं, जिसमें 35.08 की औसत से 1649 रन बनाये हैं.जडेजाने अभी तक वनडे में कोई भी शतक नहीं लगाया है जबकी 10 अर्धशतक उनके खातेमेंहै.जडेजाबल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी अच्छी कर लेते हैं. उन्होंने 105 वनडे में 127 विकेट लिया है.
5. आर अश्विन – आर अश्विन टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजी के धुरी हैं. टीम से बाहर चल रहे स्पिनर हरभजन सिंह के बाद आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. समय आने पर टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.
जानें टीम इंडिया के 15 महारथियों को 18
अश्विन ने अभी तक 80 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 32.65 के औसत से 108 विकेट झटके हैं. बल्लेबाजी में भी उन्होंने 17.44 के औसत से 593 रन बनाये हैं,जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.
6. सुरेश रैना – सुरेश रैना भारतीय टीम के सबसे अनुभवी और आक्रामक क्रिकेटर हैं. 28 साल के रैना ने 30 जुलाई 2005 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया है. बांयें हाथ के युवा खिलाड़ी रैना ने अभी तक 200 वनडे मैच खेल लिये हैं. रैना महेंद्र सिंह धौनी के बाद सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाडी़ हैं, जिन्हें विश्व कप के लिए चुना गय है.
जानें टीम इंडिया के 15 महारथियों को 19
200 वनडे मैच में रैना ने अभी तक 4 शतक और 32 अर्धशतक के बदौलत 5,008 रन बनाये हैं. रैना टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका भी अच्छी तरह से निभाते हैं. 200 वनडे में रैना ने अभी तक 29 विकेट भी लिये हैं.
7. शिखर धवन – शिखर धवन को पहली बार विश्व कप टीम में शामिल किया गया है. खबर है कि उनका टीम में चुना जाना तय नहीं था, लेकिन कोच डंकन फ्लेचर और कप्तान धौनी के कहने पर उन्हें टीम में शामिल किया गया. बहरहाल धवन ने अभी तक मात्र 49 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 45.46 के औसत से 2,046 रन बनाये हैं. धवन ने वनडे में अब तक 6 शतक और 11 अर्धशतक लगाया है.
जानें टीम इंडिया के 15 महारथियों को 20
8. मोहम्मद शमी – भारतीय टीम के युवा तेजगेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. 24 साल के शमी एक ऐसे गेंदबाज हैं तो लगातार 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.
जानें टीम इंडिया के 15 महारथियों को 21
शमी ने लगातार चार मेडन ओवर फेंक कर रिकार्ड बनाया है. विश्व कप के लिए चुने गये तेजगेंदबाज शमी ने अभी तक 36 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.09 के औसत से 68 विकेट लिये हैं. विश्व कप में शमी पर दारोमदार रहेगी.
9. इशांत शर्मा – विश्व कप टीम में चुने गये सभी गेंदबाजों में इशांत शर्मा सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. 26 साल के इशांत ने 29 जुन 2007 को दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ वनडे मैच में अपने कैरियर की शुरुआत की. अभी तक उन्होंने 75 वनडे खेला है, जिसमें 31.25 के औसत से 106 विकेट लिये हैं. इशांत शर्मा भारतीय टीम के सबसे लंबे खिलाड़ी हैं.
जानें टीम इंडिया के 15 महारथियों को 22
10. उमेश यादव – 27 साल के उमेश यादव भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हैं. 28 मई 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे कैरियर की शुरुआत करने वाले यादव ने अभी तक 28 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 43.60 के औसत से 30 विकेट लिये हैं.
जानें टीम इंडिया के 15 महारथियों को 23
11. स्टुअर्ट बिन्नी – 30 साल के स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय टीम में सबसे कम अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने अभी तक मात्र 4 वनडे में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी के पुत्र स्टुअर्ट बिन्नी को विश्व कप टीम में एक ऑलराउंडर की हैसियत से टीम में जगह दी गयी है. उन्होंने चार वनडे में अभी तक 28 रन और 6 विकेट लिये हैं.
जानें टीम इंडिया के 15 महारथियों को 24
12. अंबाती रायुडू – जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 29 साल के युवा क्रिकेटर अंबाती रायडू मिडिल ऑडर बल्लेबाज हैं और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. रायडू ने अभी तक 25 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 685 रन और मात्र दो विकेट लिये हैं.
13. अजिंक्य रहाणे – अजिंक्य रहाणे 26 साल के युवा क्रिकेटर हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपनी कैरियर की शुरुआत की. अभी तक रहाणे ने 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें दो शतक और 7 अर्धशतक के दम पर 1,230 रन बनाये हैं. रहाणे का वनडे में उच्चतम स्कोर 111 रन रहा है.
14. अक्षर पटेल – अक्षर पटेल भारतीय टीम के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है जिन्हें विश्व कप के लिए चुना गया है. 20 साल के अक्षर पटेल को वनडे क्रिकेट में डेब्यू किये अधिक समय नहीं हुए हैं. अक्षर ने बीते साल 15 जुन को वनडे क्रिकेट में अपनी पारी की शुरुआत की है.
जानें टीम इंडिया के 15 महारथियों को 25
अक्षर पटेल ने अभी तक मात्र 9 वनडे खेला है, जिसमें 40 रन और मात्र 14 विकेट लिये हैं. टीम इंडिया में इन्हें ऑलराउंडर की हैसियत से शामिल किया गया है.
15. भुवनेश्वर कुमार – 24 साल के भुवनेश्वर कुमार ने बहुत तेजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनायी है. उत्तर प्रदेश से आने वाले युव तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान हमेशा से खिंचा है.
जानें टीम इंडिया के 15 महारथियों को 26
भुवनेश्वर कुमार में विश्व कप के दौरान गेंदबाजी का मुख्य भार रहेगा. भुवनेश्वर कुमार को भी वनडे क्रिकेट में पदार्पण किये हुए अधिक समय नहीं हुए हैं. 30 दिसंबर 2012 को उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था. अभी तक भुवी ने 39 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42 विकेट झटके हैं.