मेलबर्न : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आज यहां एमसीजी में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ वाकयुद्ध में उलझ गए. यह घटना भारत की दूसरी पारी के दौरान हुई जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे और वह पारी के पांचवें ओवर में रन आउट होने से बच गए.
कोहली ने मिशेल जानसन की गेंद को मिड ऑफ की तरफ खेला और एक रन के लिए दौड पडे लेकिन दूसरे छोर पर खडे मुरली विजय रन के लिए आगे नहीं आए. डेविड वार्नर ने गेंद को पकडा लेकिन उनकी थ्रो खराब थी जिससे कोहली क्रीज पर वापस लौटने में सफल रहे.

