17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यास पिचों को लेकर भारतीय टीम ने नाराजगी जतायी

ब्रिसबेन : भारतीय टीम प्रबंधन ने क्वींसलैंड क्रिकेट संघ द्वारा मुहैया करायी गयी नेट अभ्यास सुविधाओं पर गहरा असंतोष जताया जिसमें खराब अभ्यास पिचें भी शामिल हैं जिसके कारण सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और विराट कोहली को चोट लगी. भारत ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पूर्व नाराजगी जाहिर की जब धवन उठती […]

ब्रिसबेन : भारतीय टीम प्रबंधन ने क्वींसलैंड क्रिकेट संघ द्वारा मुहैया करायी गयी नेट अभ्यास सुविधाओं पर गहरा असंतोष जताया जिसमें खराब अभ्यास पिचें भी शामिल हैं जिसके कारण सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और विराट कोहली को चोट लगी.

भारत ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पूर्व नाराजगी जाहिर की जब धवन उठती हुई गेंद दायीं कलाई में लगने के बाद सुबह अपनी पारी को आगे बढाने के लिए नहीं उतर पाए.धवन बाद में छठा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन उनकी कलाई पर पट्टी बंधी हुई थी और उन्होंने पेन किलर इंजेक्शन भी लगाया था. टीम प्रबंधन ने पुष्टि की है कि उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जायेगा.
विराट कोहली के बायें हाथ में भी चोट लगी लेकिन इसके बावजूद वह धवन की जगह बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. ये दोनों बल्लेबाज एक भारतीय गेंदबाज का सामना करते हुए चोटिल हुए जिसका नाम नहीं बताया गया है.
खेल की शुरुआत होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने स्थिति पर नाराजगी जताई और बयान जारी करके कहा, भारतीय टीम पिछले दो दिन में कई बार नये अभ्यास विकेट की मांग कर चुकी है लेकिन यह मुहैया नहीं कराया गया. बयान के अनुसार, इसकी जगह भारत को टूटे हुए विकेटों पर अभ्यास करने को कहा गया जिस पर असमान उछाल था. जिसके कारण आज सुबह खेल की शुरुआत से पूर्व हमारे दो बल्लेबाज चोटिल हो गए.

शिखर धवन की दायीं कलाई में चोट लगी है जिसके कारण वह सुबह बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए. हमारे फिजियो उस पर नजर रखे हुए हैं और उसकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा. इसके अलावा भारतीय टीम जिम नहीं होने से भी नाराज है जिसके कारण खिलाडी नेट सत्र खत्म होने के बाद जरुरी एक्सरसाइज नहीं कर पा रहे हैं.

महान स्पिनर शेन वार्न ने हालांकि कहा कि वह भारतीय टीम प्रबंधन के इन आरोपों से हैरान हैं. वार्न चैनल नाइन की कमेंटरी टीम का हिस्सा हैं और भारतीय प्रसारणकर्ता के लिए भी विशेषज्ञ प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वार्न ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, यह भारतीय टीम का काफी हैरान करने वाला बयान है. मुझे हमेशा से पता है कि गाबा में अभ्यास की सुविधाएं काफी अच्छी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें