नयी दिल्ली : रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में मुंबई की शुरूआत काफी खराब रही है. पहली पारी में 242 रन बनाने वाली रेलवे की टीम ने मुंबई को शुरू में ही तीन करारे झटके दिये. फिलहाल रेलवे की स्िथति काफी मजबूत बनी हुई है. रेलवे की ओर से महेश रावत और अर्णब अरुण गांधी ने अर्धशतकीय पारी खेली है.
अपने पहले मैच में जम्मू कश्मीर से पराजय झेलने वाले मुंबई ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 15 ओवर में तीन विकेट पर 24 रन बनाये. बारिश से प्रभावित इस मैच का परिणाम आना संभव नहीं लग रहा है और ऐसे में दोनों टीमों की निगाह पहली पारी में बढत हासिल करने पर लगी रहेगी. कल मैच का आखिरी दिन है. मुंबई अब भी रेलवे से 218 रन पीछे है.

