8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणजी ट्रॉफी : रेलवे के खिलाफ मुंबई की खराब शुरुआत

नयी दिल्ली : रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में मुंबई की शुरूआत काफी खराब रही है. पहली पारी में 242 रन बनाने वाली रेलवे की टीम ने मुंबई को शुरू में ही तीन करारे झटके दिये. फिलहाल रेलवे की स्‍ि‍थति काफी मजबूत बनी हुई है. रेलवे की ओर से महेश रावत और अर्णब अरुण गांधी […]

नयी दिल्ली : रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में मुंबई की शुरूआत काफी खराब रही है. पहली पारी में 242 रन बनाने वाली रेलवे की टीम ने मुंबई को शुरू में ही तीन करारे झटके दिये. फिलहाल रेलवे की स्‍ि‍थति काफी मजबूत बनी हुई है. रेलवे की ओर से महेश रावत और अर्णब अरुण गांधी ने अर्धशतकीय पारी खेली है.

अपने पहले मैच में जम्मू कश्मीर से पराजय झेलने वाले मुंबई ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 15 ओवर में तीन विकेट पर 24 रन बनाये. बारिश से प्रभावित इस मैच का परिणाम आना संभव नहीं लग रहा है और ऐसे में दोनों टीमों की निगाह पहली पारी में बढत हासिल करने पर लगी रहेगी. कल मैच का आखिरी दिन है. मुंबई अब भी रेलवे से 218 रन पीछे है.

बारिश के कारण पहले दो दिन केवल 8.2 ओवर का खेल ही संभव हो पाया. रेलवे ने तीसरे दिन अपनी पारी दो विकेट पर 25 रन से आगे बढायी. कप्तान रावत (68) और गांधी (नाबाद 61) के अर्धशतकों के अलावा अरिदंम घोष के 34 रन के योगदान से रेलवे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. गेंदबाजों के लिये मददगार पिच पर मुंबई के श्रदुल ठाकुर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 59 रन देकर छह विकेट लिये. जावेद खान ने 52 रन देकर दो विकेट हासिल किये.
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में ही ब्राविश शेट्टी (शून्य) का विकेट गंवा दिया. कृष्णकांत उपाध्याय ने उन्हें विकेट के पीछे रावत के हाथों कैच कराया. अनुरीत सिंह ने दूसरे सलामी बल्लेबाज सुशांत मराठे (पांच) की गिल्लियां बिखेरी जबकि आदित्य तारे (शून्य) रन आउट होकर पवेलियन लौटे. स्टंप उखडने के समय हिकेन शाह 17 और कप्तान सूर्यकुमार यादव दो रन पर खेल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें