7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रिसबेन की तेज पिच पर भारत से लोहा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में शामिल किये दो तेज गेंदबाज

ब्रिसबेन : कल से यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. इस मैच के साथ ही भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी टीम को ज्वाइंन कर लेंगे, इससे पहले वे अनफिट चल रहे थे. वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व युवा कप्तान स्टीवन स्मिथ करेंगे. साथ ही युवा तेज गेंदबाज जोश […]

ब्रिसबेन : कल से यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. इस मैच के साथ ही भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी टीम को ज्वाइंन कर लेंगे, इससे पहले वे अनफिट चल रहे थे. वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व युवा कप्तान स्टीवन स्मिथ करेंगे.

साथ ही युवा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भारत के खिलाफ कल से यहां शुरूहो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. हेजलवुड को चोटिल रियान हैरिस की जगह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिलेगा जबकि स्टार्क टीम में पीटर सिडल की जगह लेंगे. सिडल को पहला टेस्ट 48 रन से जीतने वाली टीम से बाहर कर दिया गया है.

नये कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान करते हुए कहा , मैंने जोश को न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते देखा है और उसने हर बार मुझे प्रभावित किया. उसके खेल में निखार आता जा रहा है. यहां की पिच उसे रास आयेगी. उन्होंने कहा , जहां तक मिशेल स्टार्क की बात है तो हमें ऐसे गेंदबाज की जरूरत थी जिसके पास अतिरिक्त गति और उछाल हो.

मिशेल ने शेफील्ड शील्ड मैचों में न्यू साउथवेल्स के लिए अच्छी गेंदबाजी की और वह टीम में जगह पाने का हकदार है. ऑस्ट्रेलिया के 45वें टेस्ट कप्तान बने स्मिथ नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. टीम में क्लॉर्क की जगह लेने वाले शॉन मार्श पांचवें नंबर पर उतरेंगे.

स्मिथ ने कहा , मैंने कुछ सीनियर खिलाड़ियों और कोच से इसके बारे में बात की. शॉन मार्श के पास पहली बार टेस्ट क्रिकेट में अपने छोटे भाई मिशेल के साथ खेलने का भी मौका होगा. गेंदबाजी में स्टार्क और मिशेल जानसन नयी गेंद संभालेंगे. स्टार्क ने 13 टेस्ट में 35 . 34 की औसत से 43 विकेट लिये हैं.
पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुछ अच्छी पारियां खेलने वाले 23 बरस के हेजलवुड एडीलेड टेस्ट में भी टीम में थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें आखिरकार कल अपनी बैगी ग्रीन मिलेगी.
गाबा की हरी भरी पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. स्मिथ ने कहा कि हेजलवुड और स्टार्क को चुनने का यह अहम कारण रहा.उन्होंने कहा , स्टार्क और हेजलवुड को टीम में चुनने का यह भी कारण रहा. यह पारंपरिक रूप से तेज और उछालभरी पिच है और दोनों तेज गेंदबाजों को इससे मदद मिलेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel