12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबट ने की शानदार वापसी, घरेलू क्रिकेट में 14 रन देकर लिये छह विकेट

सिडनी : युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के सदमे से निकल सीन एबट ने शानदार वापसी की है. न्यू साउथवेल्स के तेज गेंदबाज सीन एबट ने आज घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ 14 रन देकर छह विकेट लिये. गौरतलब है कि एबट वही गेंदबाज हैं, जिनका बाउंसर लगने […]

सिडनी : युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के सदमे से निकल सीन एबट ने शानदार वापसी की है. न्यू साउथवेल्स के तेज गेंदबाज सीन एबट ने आज घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ 14 रन देकर छह विकेट लिये. गौरतलब है कि एबट वही गेंदबाज हैं, जिनका बाउंसर लगने से फिलिप ह्यूज चोटिल हुए और बाद में उनकी मौत भी हो गयी.

ऐसी आशंका थी कि उस हादसे के बाद 22 बरस का यह गेंदबाज शायद फिर ना खेल सके लेकिन उसने इसी मैदान पर शेफील्ड शील्ड मैच खेला और बेहतरीन गेंदबाजी की.

एक समय पर वह हैट्रिक पर था लेकिन मामूली अंतर से चूक गया. मैदान से वापस जाते समय दर्शकों ने खड़ होकर उसका अभिवादन किया. न्यू साउथवेल्स के कोच ट्रेवर बेलिस ने एबीसी रेडियो से कहा , उसने जो आज किया, उससे साबित होता है कि वह मानसिक रूप से कितना दृढ़ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें