29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लॉर्क ने जड़ा 28वां शतक, अब लक्ष्य ब्रेडमैन को पीछे छोड़ना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन आज 10 दिसंबर को कप्तान माइकल क्लॉर्क ने शतक जड़ा. अपने खाते में इस शतक को जोड़ते ही क्लॉर्क ने महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बॉर्डर के 27 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. क्लॉर्क का यह शतक उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप […]

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन आज 10 दिसंबर को कप्तान माइकल क्लॉर्क ने शतक जड़ा. अपने खाते में इस शतक को जोड़ते ही क्लॉर्क ने महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बॉर्डर के 27 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

क्लॉर्क का यह शतक उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से काफी मजबूत करेगा. युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत के बाद कप्तान माइकल क्लॉर्क काफी तनाव में हैं और पिछले कुछ दिनों से कमर दर्द के कारण अनफिट चल रहे थे. क्लॉर्क का यह 28वां शतक कई मायनों में उल्लेखनीय है.

अब ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक शतक बनाने वालों में सिर्फ चार खिलाड़ी क्लॉर्क से आगे हैं. डॉन ब्रेडमैन(29) शतक, मैथ्यू हेडेन (30 शतक), स्टीव वॉग (32 शतक) और रिकी पोंटिंग (41शतक). क्लॉर्क ने टेस्ट कैरियर में 28 वां शतक 108 मैच में बनाया है. अब टेस्ट कैरियर में उन्होंने 8425 रन बना लिये हैं. अब उनका लक्ष्य सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ना है. ब्रेडमैन ने अपने टेस्ट कैरियर में मात्र 52 मैच खेले थे और 29 शतक जड़ा था.

माइकल क्लॉर्क में इतनी क्षमता है कि उनसे यह उम्मीद की जा सकती है कि वे रिकी पोंटिंग का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. माइकल क्लॉर्क वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान हैं और वे टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में टीम का नेतृत्व करते हैं. क्लॉर्क ने वर्ष 2004 में भारत के खिलाफ पहला मैच बेंगलुरू में खेला था और सफल रहे थे. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 151 रन बनाये थे.

जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में क्लॉर्क ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 2003 में पहला मैच खेला था. माइकल क्लॉर्क एक संवेदनशील खिलाड़ी माने जाते हैं और ऐसा कहा जाता है कि वे विपरीत परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट काफी भावुक दौर से गुजर रहा है, क्लॉर्क अगर ब्रेडमैन को जल्दी ही पीछे छोड़ दें, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए. अभी टेस्ट कैरियर में सर्वाधिक शतक बनाने वालों में क्लॉर्क के आगे 12 लोग हैं. इस सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 200 मैच खेलकर 51 शतक बनाये हैं.

-सर्वाधिक सेंचुरी जड़नेवाले विश्व के शीर्ष बल्लेबाज –

SR Tendulkar India 51 200 15,921 53.79

JH Kallis South Africa 45 166 13,289 55.37

RT Ponting Australia 41 168 13,378 51.65

KC SangakkaraSri Lanka 37 128 11,988 58.76

RS Dravid India 36 164 13,288 51.7

SM Gavaskar India 34 125 10,122 51.12

DPMD Jayawarden Sri Lanka 34 149 11,814 49.85

BC Lara West Indies 34 131 11,953 52.89

SR Waugh Australia 32 168 10,927 50.59

ML Hayden Australia 30 103 8,625 50.74

S Chanderpaul West Indies 30 158 11,684 53.11

DG Bradman Australia 29 52 6,996 98.54

Younis Khan Pakistan 28 96 8,327 53.38

MJ Clarke Australia 28 108 8425 50.59

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें