9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी, टीम इंडिया की कमान पहले टेस्ट से ही संभालेंगे धौनी

एडिलेड : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. खबर है कि धौनी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. ज्ञात हो कि संशोधित कार्यक्रम के तहत भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच नौ दिसंबर से पहला क्रिकेट टेस्ट मैच आरंभ होने जा रहा है. कप्‍तान […]

एडिलेड : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. खबर है कि धौनी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. ज्ञात हो कि संशोधित कार्यक्रम के तहत भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच नौ दिसंबर से पहला क्रिकेट टेस्ट मैच आरंभ होने जा रहा है.
कप्‍तान धौनी को हाथ की चोट के कारण पहले टेस्ट की शुरुआती टीम में जगह नहीं दी गई है. पहले के कार्यक्रम के अनुसार चार दिसंबर से ब्रिसबेन में पहला टेस्‍ट मैच होना था, लेकिन ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत के बाद कार्यक्रम में संशोधन किया गया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा कल देर रात जारी कार्यक्रम के मुताबिक चार मैचों की श्रृंखला का पहला टैस्ट अब एडिलेड में नौ से 12 दिसंबर जबकि दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा. तीसरे बाक्सिंग डे टेस्ट के कार्यक्रम में कोई बदलाव नही किया गया है और यह पहले ही तरह 26 दिंसबर को मेलबर्न में शुरु होगा. श्रृंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट सिडनी में ही खेला जाएगा लेकिन यह तीन जनवरी की जगह छह जनवरी से शुरु होगा.
भारतीय टीम पहले टेस्ट से पूर्व एडिलेड के ग्लेनेल्ग ओवल में अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी. यह दो दिवसीय मैच चार दिसंबर से शुरु होगा. इस मैच में विरोधी टीम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश होगी. इससे पहले ह्यूज की मौत के कारण भारत के दूसरे अभ्यास मैच को रद्द कर दिया गया था.
धौनी हालांकि अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि उनके चार दिसंबर से पूर्व टीम के साथ जुडने की संभावना नहीं है. भारतीय टीम के प्रवक्ता रेडहिल्स बाबा ने कहा कि कप्तान धोनी पहले टेस्ट से पूर्व टीम से जुड जाएंगे जिसका मतलब हुआ कि कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली एडिलेड ओवल में पहले टेस्ट में टीम की कमान नहीं संभालेंगे.
कोहली, बल्लेबाज रोहित शर्मा और मुरली विजय, टीम निदेशक रवि शास्त्री, कोच डंकन फ्लेचर और टीम मैनेजर अरशद अयूब कल मैक्सविले में ह्यूज के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे. टीम प्रबंधन को कोहली, रोहित और विजय के दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए समय पर टीम से जुडने की उम्मीद है. यह मैच गुरुवार से शुरु होगा.
ऑस्ट्रेलिया का पूरा क्रिकेट समुदाय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेगा जो दोपहर को शुरु होगा और यहां सभी प्रमुख चैनलों पर इसका प्रसारण होगा. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के गुरुवार को एडिलेड आने की उम्मीद है और इसके बाद टीम टेस्ट श्रृंखला के लिए अपनी तैयारी शुरु करेगी.
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि शोक में डूबा कोई भी खिलाडी इस मैच या टेस्ट श्रृंखला से हटने के लिए स्वतंत्र है. सदरलैंड ने मैक्सविले के लिए रवाना होने से पूर्व आज सुबह सिडनी में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘कल अंत्येष्टि है और हमें समझना होगा कि यह काफी मुश्किल लम्हा होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि कौन खेलेगा और वे कैसा महसूस कर रहे हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे खिलाडियों को उनके हाल पर छोड दें. ’’
\
सदरलैंड ने कहा, ‘‘अगर कोई खिलाडी सहज नहीं है और अच्छा महसूस नहीं कर रहा या ऐसी मेडिकल सलाह दी जाती है कि वे सही मन: स्थिति में नहीं हैं तो बेशक हम इसे समझेंगे और मुझे यकीन हैं कि लोग भी इसे समझेंगे.’’
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर अटकलें जारी हैं. इससे पहले शुरुआत में ब्रिसबेन में होने वाले पहले टेस्ट के लिए उन्हें टीम में जगह दी गई थी लेकिन उनका खेलना फिटनेस टेस्ट पर निर्भर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें