नयी दिल्ली : निलंबित आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने आज स्पॉट फिक्सिंग मामले में बड़ा खुलासा किया है. मोदी ने यह खुलासा करके हलचल पैदा कर दी है. मोदी ने दावा किया है कि बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अन्य के खिलाफ आदित्य वर्मा की याचिकाओं का खर्चा वह उठा रहे थे.
मोदी ने एक न्यूज चैनल से कहा कि, श्रीनिवासन और अन्य के खिलाफ याचिका का खर्चा मैं उठा रहा हूं. यदि कोई मेरी मदद कर रहा हो उसका सहयोग करने में कुछ भी गलत नहीं है. बीसीसीआई सब कुछ दबा देना चाहता था.

