8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वनडे सीरीज:भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला आज

कोच्चि:वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही वनडे मैचों की सीरीज के जरिये भारत अगले साल होनेवाले विश्व कप से पहले सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से उतरेगा. भारत ने वेस्टइंडीज को 2006-07 के बाद से पिछली पांच सीरीजों में हराया है. इसमें तीन कैरेबियाई सरजमीं पर खेली […]

कोच्चि:वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही वनडे मैचों की सीरीज के जरिये भारत अगले साल होनेवाले विश्व कप से पहले सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से उतरेगा. भारत ने वेस्टइंडीज को 2006-07 के बाद से पिछली पांच सीरीजों में हराया है. इसमें तीन कैरेबियाई सरजमीं पर खेली गयी सीरीज शामिल हैं.

भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज कड़ी चुनौती नहीं होनी चाहिए. कैरेबियाई टीम का गेंदबाजी आक्रमण स्पिनर सुनील नारायण के नहीं खेलने से और कमजोर हुआ है. नारायण को चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण दौरे से बाहर कर दिया गया है. वहीं कैरेबियाई रन मशीन क्रिस गेल भी टीम में नहीं हैं.

मैच पर बारिश का साया

पहले वनडे पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बुधवार को शहर में गरज के साथ बारिश होने की आशंका है. हालांकि क्रिकेटप्रेमी इस मुकाबले का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टीम इस मैदान पर 1-0 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी, जहां उसने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन के ताज से महरूम किया था. विश्व कप की तैयारी के नजरिये से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है. महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली भारतीय टीम काफी संतुलित है, हालांकि एकमात्र चिंता का सबब विराट कोहली का खराब फॉर्म है.

चयनकर्ताओं ने चोटिल रोहित शर्मा की जगह मुरली विजय को चुना है, लेकिन देखना यह है कि शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत वह करते हैं या अजिंक्य रहाणो. विराट के लिए यह फॉर्म में लौटने का सुनहरा मौका है. सुरेश रैना, अंबाती रायडू और धौनी के रहते मध्यक्रम मजबूत लग रहा है. गेंदबाजी में मोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में हैं, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विकेट लिये हैं. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव भारतीय तेज आक्रमण का जिम्मा संभालेंगे. वहीं, स्पिन का दारोमदार अमित मिश्र और रवींद्र जडेजा पर होगा. देखना होगा कि 19 बरस के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलता है या नहीं.

भारतीय हालात से वाकिफ हैं कैरेबियाई टीम के सितारे

वेस्टइंडीज को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जिसने हाल ही में बांग्लादेश को हराया है. वेस्टइंडीज के 15 में से सात खिलाड़ी आइपीएल और चैंपियंस लीग में खेलने के कारण यहां के हालात से बखूबी वाकिफ हैं, जिसका फायदा मिलेगा. पिछले नवंबर में डैरेन सैमी की जगह ड्वेन ब्रैवो को कप्तानी सौंपी गयी थी, जिनका पहला अनुभव बहुत खराब रहा. वह इस बार भारत को उसकी सरजमीं पर कड़ी चुनौती देने के लिए सटीक रणनीति बनाने में जुटे होंगे. उन्हें सैमी, डैरेन ब्रैवो और कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. गेंबाजी में जेरोम टेलर 100 वनडे विकेट से दो विकेट दूर हैं. उनकी वापसी से तेज आक्रमण मजबूत हुआ है. केमार रोच और रवि रामपॉल भी टीम में हैं. स्पिन में नारायण की कमी टीम को खलेगी, जिससे सुलेमान बेन पर दबाव बन जायेगा.

वेस्टइंडीज की टीम ने अभ्यास सत्र में नहीं लिया हिस्सा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया और इसके बाद होने वाली प्रेस कांफ्रेंस भी नहीं की. संवाददाताओं ने जब अभ्यास और प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा नहीं लेने का कारण पूछा, तो सूत्रों ने कहा कि संभवत: उनकी टीम प्रबंधन बैठक जारी रही होगी और यही कारण हो सकता है कि वे मैदान में नहीं आये. नेहरु स्टेडियम में मेहमान टीम को दोपहर एक बजे से ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेना था, जबकि शाम चार बजे प्रेस कांफ्रेंस का कार्यक्रम था.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत
धौनी (कप्तान), धवन, रहाणो, विराट, रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्र, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव, विजय, कुलदीप यादव.

वेस्टइंडीज
ड्वेन ब्रैवो (कप्तान), डैरेन ब्रैवो, जेसन होल्डर, लियोन जॉनसन, पोलार्ड, दिनेश रामदीन, रवि रामपाल, केमार रोच, आंद्रे रसेल, डैरेन सैमी, मलरेन सैमुअल्स, लैंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel