11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी ने रैना की तारीफ की

कार्डिफ : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में विजयी पारी खेलने के लिए सुरेश रैना की जम कर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत अहम पारी खेली. धौनी ने बुधवार को यहां रैना की 75 गेंद पर खेली गयी 100 रनों की पारी के बारे में […]

कार्डिफ : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में विजयी पारी खेलने के लिए सुरेश रैना की जम कर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत अहम पारी खेली. धौनी ने बुधवार को यहां रैना की 75 गेंद पर खेली गयी 100 रनों की पारी के बारे में कहा, ‘यह बेहतरीन पारी थी.
30 ओवरों के समाप्त होने के बाद हमारा स्कोर अधिक नहीं था.धौनी ने कहा उसका क्रीज पर जमे रहना जरूरी था, तो क्योंकि वह शॉट खेलने लग गया था. हमने सोचा कि यदि हम साझे दारी निभाते हैं और हमारे हाथ में विकेट रहते हैं, तो हम आखिरी 10-12 ओवरों में ज्यादा रन बना सकते हैं. इस लिहाज से उसकी पारी काफी महत्वपूर्ण थी.’ भारत ने डकवर्थ लुइस पद्धति से इस मैच में 133 रनों से जीत दर्ज की. धौनी और रैना ने पांचवें विकेट के लिए 144 रनों की साझे दारी की, जिससे भारत ने छह विकेट पर 304 रन बनायें. धौनी ने कहा कि रैना की पारी ने मुख्य अंतर पैदा किया.
उन्होंने कहा, ‘रैना ऐसा बल्लेबाज है, जो बहुत तेजी से रन बनाता है और प्रमाणिक क्रिकेट शॉट लगाता है. इसलिए मुझे लगता है कि उसने बेहतरीन पारी खेली. अर्धशतक पूरा करने के बाद भी उसने कुछ शानदार शॉट लगाये और शतक पूरा किया.’
अब विश्व कप छह महीने दूर है, ऐसे में धौनी से पूछा गया कि रैना की इस पारी से उनका इस क्रिकेट महाकुंभ के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की मान लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘असल में बात यह है कि यदि कोई बल्लेबाज एक अच्छी पारी खेलता है, तो उसे सिर आंखों पर बिठा दिया जाता है. यदि वह अच्छी क्रिकेट नहीं खेलता, तो फिर सवाल अलग तरह के होते.’
विशेष पारियों में से एक : रैना
कार्डिफ : सुरेश रैना की मैच विजयी शतकीय पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 133 रन की शानदार जीत दर्ज की और इस क्रिकेटर ने कहा कि यह विशेष पारी थी, क्योंकि इससे मेहमान टीम को हार की लय तोड़ने में मदद मिली.
लॉर्डस टेस्ट में जीत के बाद भारत को अगले तीन मैचों में करारी शिकस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवानी पड़ी थी. लेकिन रैना के 100 रन से भारत ने दूसरा वनडे जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें