लंदन : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में पारी की शर्मनाक हार के लिए भारतीय क्रिकेटरों को फटकार लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड की टीम को टक्कर देने का जज्बा नहीं दिखाया.
गावस्कर ने बीबीसी रेडियो के टेस्ट मैच स्पेशल में कहा कि भारत ने कोई जज्बा नहीं दिखाया. उन्होंने कहा भारतीय खिलाडियों ने कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखायी. वह आसानी से आउट हुए और बहुत अच्छी गेंदों पर आउट नहीं हुए.
इंग्लैंड ने सिर्फ लगातार लय में गेंदबाजी की. क्रिकेट इतिहास के महानतम सलामी बल्लेबाजों में शामिल गावस्कर ने कहा कि आप देख सकते हैं कि एक बार निराश होने के बाद उनमें संघर्ष करने का कोई जज्बा नजर नहीं आता.