17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुमराह के बचाव में उतरे बांड, न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद हुए आलोचना के शिकार

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने कहा कि उनकी टीम ने जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पारंपरिक तरीके से सामना किया उससे दूसरी टीमें सीख लेंगी. बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में एक भी विकेट नहीं ले सके थे. शृंखला में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने […]

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने कहा कि उनकी टीम ने जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पारंपरिक तरीके से सामना किया उससे दूसरी टीमें सीख लेंगी.

बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में एक भी विकेट नहीं ले सके थे. शृंखला में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहने पर बुमराह को आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन बांड ने उनका बचाव किया.

बांड ने कहा, जब आपके पास जसप्रीत बुमराह की तरह का गेंदबाज हो तो जाहिर है उससे काफी उम्मीदें होंगी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने उन्हें खतरा माना और उनका सामना सही तरीके से किया.

उन्होंने उसका सामना पारंपरिक तरीके से किया. उनके(बुमराह) साथ टीम में अनुभवहीन गेंदबाज (नवदीव सैनी और शार्दुल ठाकुर) थे जिसका फायदा न्यूजीलैंड को हुआ. उन्होंने कहा, अब हर टीम उन्हें खतरे की तरह देखेगी और दूसरे गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाएंगी. बांड ने हालांकि कहा कि भारतीय टीम शृंखला 0-3 से हार गयी, लेकिन बुमराह की गेंदबाजी बुरी नहीं थी. उन्होंने कहा, आप मैच में अच्छा करना चाहते हैं.

उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कई बार आपको विकेट नहीं मिलता. आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच के तौर पर बुमराह के साथ समय बिताने वाले बांड ने कहा कि यह भारतीय गेंदबाज दो टेस्ट की आगामी शृंखला में ‘काफी प्रभाव’ डालेगा.उन्होंने कहा, जब आप खराब प्रदर्शन से वापसी करते हैं तब लय हासिल करना हमेशा मुश्किल होता है. उसे इस शृंखला से पहले ज्याद मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. न्यूजीलैंड ने एकदिवसीय शृंखला में अच्छे से उसका सामना किया, लेकिन टेस्ट मैचों में उनका काफी प्रभाव होगा.

मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है. न्यूजीलैंड को उनके घरेलू मैदान में हराना काफी मुश्किल होता है और बांड को उम्मीद है कि विलियमसन पांच तेज गेंदबाजों के साथ मैच में जाएंगे. उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड की विकेट के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि यहां गेंद स्पिन नहीं होती है. जो भी टास जीतता है वह पहले गेंदबाजी करना चाहता है क्योंकि पहले दिन पिच से सबसे ज्यादा मदद मिलती है.

उन्होंने कहा, अगर न्यूजीलैंड की टीम बिना किसी स्पिनर के मैच में उतरे तो भी मुझे आश्चर्य नहीं होगा. मैं भी स्पिनर को टीम में नहीं रखना चाहूंगा क्योंकि उसका काम सिर्फ रनगति पर अंकुश लगाना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें