12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1st ODI : वार्नर-फिंच के नाबाद शतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा

मुंबईःऑस्ट्रेलिया ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां भारत को दस विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 255 रन बनाये थे. ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 258 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया […]

मुंबईःऑस्ट्रेलिया ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां भारत को दस विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 255 रन बनाये थे.

ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 258 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर (नाबाद 128) और आरोन फिंच (नाबाद 110) ने शतक लगाये.

इससे पहलेशिखर धवन ने अर्धशतक जमाया, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करके पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां भारत को 255 रन पर आउट कर दिया.

धवन ने 91 गेंदों पर 74 रन बनाये और इस दौरान वह अच्छी लय में दिखे. उन्होंने केएल राहुल (47) के साथ दूसरे विकेट लिये 136 गेंदों पर 121 रन की साझेदारी की. इन दोनों ने अच्छी नींव रखी थी, लेकिन भारत इसका फायदा नहीं उठा पाया.

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत ने शुरू में ही रोहित शर्मा (10) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मिशेल स्टार्क (56 रन देकर तीन विकेट) की गेंद पर डेविड वार्नर ने मिड आफ पर कैच किया. राहुल इसके बाद धवन का साथ देने के लिये आये और इन दोनों ने प्रवाहमय बल्लेबाजी की.

धवन ने शुरू में सतर्कता बरतने के बाद अपने शॉट खेलने शुरू किये. उन्होंने 20वें ओवर में 66 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद धवन को जीवनदान मिला जब एशटन एगर (56 रन पर एक) की गेंद पर वार्नर ने मिडविकेट पर उनका कैच छोड़ा.

राहुल जब अर्धशतक से तीन रन दूर थे तब उन्होंने एगर की गेंद पर कवर पर स्टीव स्मिथ को आसान कैच दिया. पैट कमिन्स (44 रन देकर दो) के अगले ओवर में एगर ने धवन का कैच लिया. राहुल ने अपनी 61 गेंद की पारी में चार चौके, जबकि धवन ने नौ चौके और एक छक्का लगाया.

धवन और राहुल को टीम में शामिल करने के लिये भारतीय कप्तान विराट कोहली (16) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाये और स्पिनर एडम जंपा (53 रन देकर एक) ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलायी.

स्टार्क ने इसके बाद श्रेयस अय्यर को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया. ऋषभ पंत (28) और रविंद्र जडेजा (25) ने छठे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन ये दोनों लगातार ओवरों में पवेलियन लौट गये. शार्दुल ठाकुर (13), कुलदीप यादव (17) और मोहम्मद शमी (10) ने दोहरे अंक में पहुंचकर भारतीय स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया.

टीमें

भारत : कोहली (कप्तान), रोहित, धवन, लोकेश, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, जडेजा, कुलदीप, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर व मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्मिथ,लाबुशेन, एशटन टर्नर, कैरी, कमिंस, एश्टन एगर, केन रिचर्डसन, स्टार्क और एडम जम्पा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel