10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंदौर में बारिश की संभावना नहीं, श्रीलंका से दूसरा टी-20 मैच आज, होलकर में अजेय है टीम इंडिया

मैच शाम सात बजे से खेला जायेगा इंदौर : पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद शिखर धवन को सलामी बल्लेबाज की दौड़ में केएल राहुल को पछाड़ने के लिए एक मैच कम मिलेगा और मंगलवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले भारत के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वह फार्म में […]

मैच शाम सात बजे से खेला जायेगा
इंदौर : पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद शिखर धवन को सलामी बल्लेबाज की दौड़ में केएल राहुल को पछाड़ने के लिए एक मैच कम मिलेगा और मंगलवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले भारत के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वह फार्म में चल रहे अपने इस साथी से बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे.
सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन 35 बरस के हो गये हैं, जबकि राहुल अभी सिर्फ 27 बरस के हैं, जिससे इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की करने के लिए दिल्ली के धवन के पास अधिक समय नहीं है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन का स्ट्राइक रेट पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों के क्रिकेट में चिंता का विषय रहा है और श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे दोनों मैचों में उन्हें इसमें सुधार करना होगा. धवन 2019 में चोटों से काफी परेशान रहे और एक बार फिर वापसी करते हुए उनकी राह चुनौतीपूर्ण होगी. पिछले साल धवन ने 12 मैचों में 110 के स्ट्राइक रेट से 272 रन बनाये. दूसरी तरफ राहुल ने मौकों का पूरा फायदा उठाया और वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की पिछली सीरीज (तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय) की छह पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े.
कई रिकॉर्डों पर होंगी नजरें
कोहली (2633 रन) एक रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनानेवाले क्रिकेटर बन जायेंगे.
इस मैच में 24 रन बनाते ही कोहली के कप्तान के तौर पर 1000 रन हो जायेंगे.
बुमराह दो व चहल एक विकेट हासिल कर लेते हैं, तो अश्विन (52 विकेट) को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जायेंगे.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 11-11 मुकाबले जीते हैं. इंदौर में जीतने पर किसी एक टीम के खिलाफ उनकी सबसे ज्यादा जीत होगी.
श्रीलंका पिछले 6 टी-20 मैचों में भारत को उसके घर में नहीं हरा पाया है.
टी-20 में 150 विकेट पूरे करने के लिए इसुरु उदाना को चार विकेट की जरुरत है.
मलिंगा व दिलशान ने 80-80 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. मैदान पर उतरते ही मलिंगा सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले श्रीलंकाई बन जायेंगे.
टीमें
भारत : कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, रिषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर.
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसाल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उदाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुसाल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कासुन रजिता.
चोटों को पीछे छोड़ कर 2020 में अधिक प्रभाव छोड़ना चाहते हैं धवन
गुवाहाटी : पिछले साल चोटों से परेशान रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन नये साल की नयी शुरुआत करना चाहते हैं और ऑस्ट्रेलिया में भारत को आईसीसी टी-20 विश्व कप में जीत दिलाने की कवायद में अधिक प्रभावी बल्लेबाज बनना चाहते हैं. धवन के लिए 2019 काफी अच्छा नहीं रहा और वह चोटों के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे.
बायें हाथ का यह सलामी बल्लेबाज पिछले साल अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण आइसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के बीच से बाहर हो गया. दिल्ली की ओर से खेलते हुए घुटने में चोट लगने के कारण वह दिसंबर में वेस्टइडीज के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाये थे. धवन ने कहा कि पिछले साल मुझे काफी चोटों का सामना करना पड़ा, लेकिन यह हमारे काम का हिस्सा है. यह नया साल है और मैं नयी शुरुआत करना चाहता.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel